Friday, July 21, 2023

देवीसिंह भाटी की इच्छा

 देवीसिंह भाटी का गोचर के लिए धरने का आज पांचवां दिन है– कल उन्होंने धरना स्थल पर कहा था कि यदि मुझे मुख्यमंत्री बना दिया जाय तो गोचर तो क्या सभी समस्याओं का समाधान कर दूंगा। भाटी राजनीति करते हैं वह भी चुनावी तो इसमें उनके द्वारा मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने में गलत कुछ भी नहीं है। राजनीति को प्रोफेशन के रूप में अपनाने वाले प्रत्येक का  लक्ष्य अपनी क्षमता अनुसार-एमएलए, एमपी, म्युनिसिपल अध्यक्ष, मेयर, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनना हो सकता है।

लेकिन भाटी ने जो दावा किया है कि मुख्यमंत्री बनने पर वे सबकुछ हल कर देंगे। तो उन्हें अपने बयान को वजन देने के लिए यह भी बता देना चाहिए था कि वे जिन-जिन महकमों में मंत्री रहे उन सबकी और अपने विधानसभा क्षेत्र की, जिसकी एकछत्र नुमाइंदगी वे पिछले 32 वर्षों से कर रहे हैं, कम-से-कम खुद के बूते की सभी समस्याएं उन्होंने हल कर दी हैं। उन महकमों के द्वारा और कोलायत विधानसभा क्षेत्र में किसी के साथ अन्याय नहीं होता है और वहां रामराज्य की स्थापना हो चुकी है।

—दीपचन्द सांखला

13 जुलाई, 2012

No comments: