Monday, June 30, 2014

पटरी से उतरते सुराना

संभाग में फैली सरकार कल सिमट कर मुख्यालय पर लौट आई, आज कुछ धन-धन करने के बाद शाम होते-होते डेरे खाली होने शुरू हो जाएंगे।
तीन सौ पैंसठ दिन सक्रिय रहने और जमीन की राजनीति करने वाले लूनकरणसर विधायक मानिकचन्द सुराना ने इस मौके कुछ अतिरिक्त सक्रियता दिखाने के लिए शनिवार को दोपहर बाद संवाददाताओं को बुलाया और जिन स्थानीय मुद्दों पर अपनी प्राथमिकताएं जाहिर कीं, उनका ज्यादा जोर पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित तकनीकी विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करवाने पर था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभावी नेताओं के सावचेत रहने से पिछली विधानसभा के आखिरी दिन सरकार द्वारा इस संबंधी लाया गया अध्यादेश पारित हो सका। ज्ञात ही होगा कि पहले तो यहां के प्रभावी कांग्रेस नेता बीडी कल्ला ने यह ध्यान ही नहीं दिया कि पर्याप्त समय पूर्व इस अध्यादेश को पेश करवाने की कोशिश करते और जब आखिरी दिन रखा गया तब बीकानेर शहर के दोनों विधायक गोपाल जोशी और सिद्धीकुमारी को भान नहीं हुआ कि उन्हीं के नेता इसका विरोध कर बैठेंगे।
जिस सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को ही तकनीकी विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की बात चल रही है, दसेक साल पहले इसकी प्रतिष्ठा यह बनने लगी और लगने लगा कि यह कॉलेज राजस्थान के प्रतिष्ठित जोधपुर के एमबीएम को पीछे छोड़ देगा। फिर क्या था राजनेताओं की नजर लग गई और केवल अपने नजदीकी पात्रों-कुपात्रों को इसमें भरना शुरू किया बल्कि अन्य कार्यकलापों में भी उनकी गति यही रही। यही गंगासिंह विश्वविद्यालय के साथ भी हो रहा है। याद तो नहीं पड़ता कि संजीदा जनप्रतिनिधि माने जाने वाले मानिक सुराना गर्त में जा रहे इन शिक्षण संस्थानों पर कभी बोले हैं। अब अचानचक तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए उनका प्रेम उमडऩा समझ से परे है।
दूसरा मुद्दे में उन्होंने लिफ्ट सिंचाई क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधारहित किए जाने पर जोर दिया ताकि नहर की लिफ्टें सुचारु हों और क्षेत्र के किसानों को पानी पर्याप्त और समय पर मिल सके। ऐसे मुद्दे उठाना उनका धर्म है जिस पर अंगुली नहीं उठाई जा सकती।
सुराना ने इस संवाददाता सम्मलेन में बताया कि वे 1977 से इस क्षेत्र में भाजपाई विचार के प्रतिनिधि हैं ? उन्होंने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की तारीफें भी कीं। यह भी कहा कि वह सभी तरह के पदों पर रह लिए हैं, वैसी कोई लालसा अब नहीं है। समझ में नहीं रहा है कि सुराना जैसी कद-काठी के नेता का अपने लिए यह सब कहना कितना सम्मानजनक है।
उम्मीद तो यह थी कि सुराना उस 'पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र' के मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे, जिसे बीकानेर में खोलने की घोषणा अशोक गहलोत ने अपने आखिरी बजट में की. कहा जाता है कि सुराना के चुनावी प्रतिद्वंद्वी रहे पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने प्रयास करके इसे लूनकरणसर में ही खोलने के प्रस्ताव स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सरकार को भिजवा दिए थे। विधानसभा चुनावों की घोषणा और आचार संहिता लगने से फ्रिज हुए इस प्रस्ताव को सुराना यदि 'सरकार आपके द्वार' मौके पर खुलवा देते तो वे अपनी परिपक्वता जाहिर करते। अन्यथा लग यह रहा है कि सुराना पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के लूनकरणसर में खुलवाने में रुचि इसलिए नहीं दिखा रहे हैं कि इसकी क्रेडिट वीरेन्द्र बेनीवाल को ही मिलनी है। सुराना के मन में यदि यही खोट है तो अपने राजनीतिक जीवन की लगभग इस अन्तिम विधायकी में वे अपने प्रशंसकों को निराश कर रहे हैं। सुराना ऐसी मंशा रखते लगते तो नहीं और यदि उन्हें इसका स्मरण ही नहीं आया तो यह ऐसी भूल है जो अक्षम्य है।
इस मौके पर बीकानेर जिले के मुद्दे उठाने वाले मीडिया को भी समय रहते इसका ध्यान ना आना चूक है। खास कर उन बड़े अखबारों के स्थानीय संस्करणों के लिए। हालांकि 'विनायक' ने अपने पांव शहर से बाहर नहीं पसारे हैं, लेकिन अपनी चूक के लिए केवल इस बिना पर छूट 'विनायक' भी नहीं ले सकता 
सुराना को तकनीकी विश्वविद्यालय की ही तर्ज पर 'पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र' को लूनकरणसर में खुलवाने के नए सिरे से प्रयास करने चाहिए। वे यदि ऐसा नहीं करते हैं तो लगेगा कि वे इस मुकाम पर आकर पटरी से उतर गए हैं।

30 जून, 2014