Friday, November 30, 2012

कलक्टर और जनप्रतिनिधियों के धरम अलग-अलग हैं


लोक में धर्म (या धरम) का एक मतलब ड्यूटी, कर्तव्य या जिम्मेदारी से भी है। देश की विकेन्द्रीकृत लोकतान्त्रिक व्यवस्था इस तरह की बनाई गई है कि वार्ड और पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र तक के जनप्रतिनिधि लोकहित के अपने-अपने जिम्मे आए निगरानी के काम को बखूबी निभा सकते हैं। लेकिन पिछले पैंसठ साल से हो यह रहा है कि पंच-सरपंची हो या वार्ड मेम्बरी, विधायकी हो या सांसदी, सभी ने अपनी जिम्मेदारी को पद मान लिया है और उसे भोगने में लगे हुए हैं।
प्रशासनिक अमले का काम लोकहित के कामों को एग्जीक्यूट या क्रियान्वित करना है। लेकिन उनमें से कई उनकी निगरानी को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी मानकर देखते हैं। बीकानेर जिले की कलक्टर आरती डोगरा ने निगरानी के काम की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी ओढ़ रखी है, वे कभी औचक शहरी अस्पतालों में जाती हैं तो कभी गांवों के। कल ही वह कुछ शहरी राशन की दुकानों पर गईं, अनियमितता मिलने पर कार्यवाही की और हिदायतें भी दीं। अब बतायें कि हमारे यह चुने हुए वार्डमेम्बर क्या कर रहे हैं, वे इसे अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं समझते कि उनके वार्ड की सभी सुविधाएं सुचारु हैं कि नहीं? राशन की दुकानवाला कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहा है, वार्ड में लगे सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं कि नहीं। गली मुहल्ले की नालियां, सड़कें दुरुस्त हैं कि नहीं, नालियों और सड़कों का निर्माण हो रहा है तो तय मानकों के अनुसार हो रहा है कि नहीं, सभी गलियॉं और सड़कें रात को रोशन रहती हैं की नहीं। रोड लाइटें समय पर जलाई और बुझाई जाती हैं कि नहीं, उनके वार्ड में थानों के और होमगार्डों के तय गश्ती दल पूरी जिम्मेदारी से मुस्तैद हैं कि नहीं। आदि-आदि निगरानियों को वार्डमेम्बर अपना धरम मान लें तो बहुत-सी समस्याएं रहेंगी ही नहीं। हो यह रहा है कि लगभग सभी जनप्रतिनिधि या तो इन्हीं कामों के ठेकेदार और राशन की दुकानवाले बने बैठे हैं या अपने किसी निकटस्थ को दिलवा रखे हैं।
ऐसे ही विधायक हैं। वे या तो हर मुद्दे पर राजनीति करते हैं या बळ पड़ते जाली-झरोखों में घुसने और निकलने की जुगत में लगे रहते हैं। या अपने यहां थाना-कचहरी लगाए रखने को अपना धरम मानते हैं। अपने शहर के लिए सूबे की सरकार से क्या लेना है इससे उन्हें कोई मतलब नहीं? थाना-कचहरी अपनी जिम्मेदारी पूरी करें तो करें नहीं करें तो करें इनका क्या। कमोबेश सांसद भी इसी तरह की गतिविधियों में लगे रहते हैं।
जिला कलक्टर, संभागीय आयुक्त, एसपी-आईजी आदि-आदि एग्जीक्यूशन या कहें क्रियान्वयन के काम करने और करवाने के पद हैं कि निगरानी के। कहने वाले कह सकते हैं निगरानी भी काम करवाने का एक तरीका हो सकता है, होता है। जिला कलक्टर आरती डोगरा शायद इसीलिए कर रही हैं। ठीक है तो फिर क्रियान्वयन और निगरानी, दोनों इन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप दो। फिर इन जनप्रतिनिधियों पर भारी भरकम रकम खर्च करने की जरूरत ही क्या है। धीरे-धीरे देश प्रशासनिक अमले का गुलाम हो जायेगा? एक हद तक तो ऐसा हो ही गया है!
जनप्रतिनिधियों को अपने धरम को, जिम्मेदारी-कर्तव्यों को समझना और उन पर खरा उतरना होगा। अन्यथा देश और समाज की स्थितियां उस परिवार के जैसी होंगी जिसका मुखिया अपने धरम से, जिम्मेदारी से च्युत होता है....!
30 नवम्बर, 2012

Wednesday, November 28, 2012

राम जेठमलानी


बिना सार की बात होने पर मनीषी डॉ. छगन मोहता कहा करते थे, ‘यह तो पानी मथना है, झाग भलेई बनो और कुछ नहीं निकलेगा।इसका अभी स्मरण रामजेठमलानी के सन्दर्भ से हो आया। जनता पार्टी के नेता चन्द्रशेखर के घर के वाकये को छोड़ दें तो हमेशा पानी मथते लगते जेठमलानी ने उसमें से कुछ कुछ सार निकाला ही है। तब 1989 में प्रधानमंत्री पद के लिए चन्द्रशेखर की दावेदारी का विरोध करने जेठमलानी उनके निवास पर धरने पर बैठ गये और चन्द्रशेखर के समर्थकों से अपमानित हुए।
अकसर देखा गया है कि जेठमलानी के पास वे मुकदमे आते हैं जिनमें कोई सार नहीं होता, कोई अन्य नहीं पकड़ता। अभी हाल की बात करें तो राजस्थान के पूर्वमंत्री राजेन्द्र राठौड़ का मामला है। गुजरात दंगों को लेकर नरेन्द्र मोदी के मामले हैं। जेठमलानी की एक खासीयत और भी है वे अपने वकालत के पेशे और अपनी राजनीति को गड्डमड्ड नहीं करते। ऐसा इसलिए कह सकते हैं कि वे अपनी फीस लेकर ऐसे मुकदमे भी लड़ते हैं जिनके वे वैचारिक रूप से खिलाफ होते हैं या उनकी धारणाओं के अनुसार नहीं होते। इसीलिए संसद भवन पर हमले के आरोपी अफजल गुरु का मुकदमा लड़ने पर उन्हें देशद्रोही नहीं कहा गया। अफजल गुरु को अब तक फांसी लगने में जेठमलानी की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पिछली सदी के सातवें-आठवें दशक के कुख्यात तस्कर और डॉन हाजी मस्तान, राजीव गांधी के हत्यारों, हर्षद मेहता-केतन पारेख, जेसिकालाल हत्याकांड के आरोपी मनु शर्मा और सोराबुद्दीन फर्जी एनकाउन्टर के आरोपी और गुजरात के पूर्वमंत्री अमितशाह, आईपीएल के विवादास्पद टायकून ललित मोदी, कनीमोझी, वाई एस जगनमोहन रेड्डी, येदियुरप्पा, योग प्रशिक्षक रामदेव के वकील भी जेठमलानी थे, और हैं।
यह सब मुकदमे केवल राम जेठमलानी की अपने पेशे के प्रति निष्ठा और ईमानदारी को दर्शाते हैं बल्कि उनकी प्रतिभा के भी प्रमाण हैं कि वे पानी मथ कर केवल झाग ही पैदा नहीं करते, पाव-छटांक ही सही मक्खन भी निकाल सकते हैं।
जेठमलानी राजनीतिज्ञ के रूप में अकसरकाचर के बीजसाबित हुए हैं। उन्हें कुछ कहना होता है तो पार्टी लाइन की परवाह करते हैं और ही अनुशासन की और किसी का लिहाज करते हैं। बोलेंगे भी बहुत बाड़ा (कड़ुवा) कुछ दिन पहले रामकथा पर और अब नितिन गडकरी पर लगातार रही उनकी प्रतिक्रियाएं, इसके ताजा उदाहरण हैं।
28 नवम्बर, 2012