Thursday, August 31, 2017

बीकानेर शहर : चुनावी राजनीति की पड़ताल--एक

पचास वर्ष तक राज करने की आकांक्षा लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में अभी से लग गए हैं। ऐसे में बीकानेर पश्चिम से भाजपा उम्मीदवारी की प्रबल संभावनाएं संजोए अविनाश जोशी अपने जन्मदिन 18 अगस्त को अच्छी-खासी उपस्थिति के साथ रात्रिभोज का आयोजन करें तो इसे दावेदारी की मुनादी का उतावलापन कैसे कह सकते हैं।
इस पर आगे बात करें उससे पूर्व कुछ पुरानी पड़ताल भी कर लेते हैं। राज खो चुके सामन्तों के प्रति सहानुभूति और आजादी की खुमारी में हुए 1951-52 के पहले आम चुनावों को छोड़ दें तो 1957 के चुनावों के बाद से बीकानेर शहर सीट को पुष्करणा समुदाय अपनी बपौती मानता है। यही वजह है कि 2008 के परिसीमन से बीकानेर पश्चिम कहलाने लगी इस सीट पर वे समुदाय भी उम्मीदवारी की दावेदारी में संकोच करते हैं जिनके वोट पुष्करणा वोटों के लगभग बराबर हैं। इस तरह के संकोच, बिना साहस-दुस्साहस के नहीं टूटते। इसके लिए सुदीर्घ जनजुड़ाव, हिये की हेकड़ी और हाइकमान तक को भरोसा दिलाने की जरूरत होती है, ऐसी कूवत वाला कोई नवयुवक-प्रौढ़ पेशेवर राजनेता अन्य समुदायों में दीख भी नहीं रहा है।
ऐसे में जब बीकानेर पश्चिम के चुनावी परिदृश्य का कोलाज बिठाना हो तो उन्हीं चेहरों पर बात की जा सकेगी, जो दिखते दावेदार हैं। ऐसे में पुष्करणाओं बल्कि उनमें भी रिश्ते में काके-भतीजों, दादा-पोतों, साले-बहनोइयों और मामे-भांजों पर ही बात करना इस धुंधलाती लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूरी है।
इस सीट पर भाजपा के संभावित उम्मीदवार की पड़ताल करें तो यह बताना जरूरी है कि अमित शाह के हाल ही के तीन दिवसीय जयपुर पड़ाव के बाद लम्बे समय से चल रही आशंकाओं के अनुरूप राजस्थान भाजपा की डोर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से ले ली गई है। वजह भी थी, 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली अपूर्व सफलता का श्रेय वसुंधरा को कम और नरेन्द्र मोदी को ज्यादा है। इसे खुद वसुंधरा राजे भी अच्छे से जानती हैं। इसलिए वसुंधरा अपना यह मुख्यमंत्रीकाल पिछले जैसे आत्मविश्वास से सराबोर होकर भोग नहीं पा रहीं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने और फिर अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष बनने के डेढ़-दो वर्ष तक अपनी पेशवाई की छाप बनाए रखने की वसुंधरा ने पूरी कोशिश की। लेकिन मोदी और शाह उस मिट्टी के बने ही नहीं कि वे किसी की ऊंची तो क्या सीधी गरदन भी बर्दाशत करें, अन्तत: वसुंधरा को ही तेवर नरम करने पड़े हैं। इसी क्रम में खड़ाऊं प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की हैसियत प्रदेश में नवनियुक्त संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर मिश्रा में विलोपित होते देर नहीं लगेगी। इस पद के आठ वर्ष तक  खाली रहने के मानी वसुंधरा की सुदृढ़ पेशवाई ही रही है।
ये चन्द्रशेखर वही हैं जिनके जिम्मे विधानसभा चुनावों में पश्चिमी उत्तरप्रदेश की भाजपा के लिए मुश्किल वे नब्बे सीटें थीं जिनमें से अधिकांश पर अजीतसिंह का प्रभाव था। साम्प्रदायिक धु्रवीकरण की रणनीति के चलते अजीतसिंह का राष्ट्रीय लोकदल शून्य पर सिमट गया! चन्द्रशेखर मिश्रा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के विशेष भरोसे के व्यक्ति हैं, जाहिर है 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे, अशोक परनामी और चन्द्रशेखर की भूमिकाओं का खाका लगभग खिंच गया है।
बीकानेर लौट आते हैं और फिलहाल पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बात वर्तमान विधायक गोपाल जोशी से शुरू करना मुनासिब होगा। 1962 से शहर में चुनावी राजनीति करने वाले गोपाल जोशी की राजनीति का मकसद व्यापारी के साथ अवामी हैसियत बनाना ही रहा है। अहम् और विशिष्ट तरह की हेकड़ी के साथ बिना जोखिम की राजनीति करने की मंशा से सार्वजनिक जीवन में आये गोपाल जोशी के मन में इस शहर या जिले के विकास का कोई खाका हो, लगा नहीं। 1977 में दीखती हार के जोखिम से ठिठके गोपाल जोशी की हार नियति बन चुकी थी। शहर सीट पर रिश्ते में साले डॉ. बीडी कल्ला के काबिज होने के बाद जिले की कोलायत, लूनकरणसर सीटों से भी जोशी तीन बार हार चुके हैं।
लम्बे समय बाद 2008 के चुनावों से पूर्व नियति बन चुकी हार से छुटकारे के लिए गोपाल जोशी को भाजपा में आना पड़ा, तभी वे बीकानेर पश्चिम की नई बनी सीट पर चुनाव जीत पाये। 2008 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन जाने से शहर के लिए कुछ ना कर पाने का बहाना जोशी ले सकते हैं। 2013 का चुनाव भी गोपाल जोशी जीत गये, सरकार भी भाजपा की बने साढ़े तीन वर्ष से ज्यादा हो गये। शहर के लिए कुछ खास वे अब भी करवा नहीं पाए हैं। बीकानेर पूर्व की नाकारा विधायक सिद्धिकुमारी से कोई उम्मीद बेकार है। वे केवल सामन्ती हैसियत बनाये रखने को चुनाव लड़ती हैं, जनता इसी बिना पर उन्हें चुनाव जितवा भी रही है। इसलिए शहर की जनता किसी से उम्मीद रखे तो गोपाल जोशी ही बचते हैं। वे भी कुछ नहीं करवा पाते हैं तो उनमें और सिद्धिकुमारी में फर्क इतना ही है कि वे जनता को दिखते रहते हैं, सिद्धिकुमारी तो दिखलाई भी नहीं देती।
बीकानेर शहर की सबसे बड़ी समस्या कोटगेट क्षेत्र की यातायात व्यवस्था है। मुख्यमंत्री इसके समाधान में रुचि रखती हैं ये अनुकूलता भी है। लेकिन इसके समाधान को लेकर गोपाल जोशी उस तरह सक्रिय नहीं दिखते, जिस तरह उन्हें होना चाहिए, जो योजना बन रही है उसमें वे चाहें तो शहर के अनुकूल कुछेक परिवर्तन करवा उसे जल्दी सिरे चढ़वा सकते हैं। इस योजना को सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान देख रहे हैं। केन्द्र से बजट मिलने के बावजूद इसका इस तरह लटके रहना यहां के नुमाइंदों की तत्परता पर सन्देह पैदा करता है।
इसी तरह चौखूंटी पुलिया बने तीन वर्ष हो रहे हैं। इसकी मूल योजना में सर्विस रोड का प्रावधान है। इसके बिना उस पुलिया के इर्द-गिर्द के बाशिन्दे कितना भुगत रहे हैं, लगता है इसका भान यहां के जनप्रतिनिधियों को नहीं! नाकारा सिद्धिकुमारी के चलते यह जिम्मेदारी भी गोपाल जोशी की इसलिए ज्यादा बनती है कि इस योजना का प्रभावित क्षेत्र बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम के विधानसभा क्षेत्रों में बंटा हुआ है।
शहर की इन बड़ी समस्याओं को लेकर गोपाल जोशी की निष्क्रियता के मानी शहर के लोग ये भी लगा रहे हैं कि उन्हें अब चुनाव तो लडऩा नहीं सो जनता की तकलीफों की सुध वे क्यों लें। लेकिन पार्टी अध्यक्ष शाह का वह ताजा बयान जिसमें पचहत्तर पार को भी पार्टी उम्मीदवार बना सकती है, गोपाल जोशी के जोश को सराबोर फिर कर सकता है। तब वे जनता के बीच किन कामों के हवाले से जाएंगेïï?
मान लेते हैं गोपाल जोशी को शाह के उक्त बयान के बावजूद कोई उम्मीद नहीं है। तब भी अपने मझले पुत्र गोकुल जोशी और छोटे पुत्र के बेटे और पौत्र विजय मोहन की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षाएं उनके कुछ किए के प्रकाश में ही रोशन होंगी। ताऊ गोकुल जोशी और अनुजसुत विजयमोहन के व्यक्तित्व में बड़ा अन्तर है। गोकुल अपने पिता की ही तरह कमरे की राजनीति करते रहे हैं। पिता के और आज के जमाने में भारी अन्तर है। विजयमोहन ने लोक की राजनीति से अपने राजनीतिक कॅरिअर को शुरू किया है, इसलिए लोक में स्वीकृति भी उनकी ज्यादा है। प्रदेश भाजपा की बदली स्थितियों में गोकुल और विजयमोहन की टिकट दावेदारी को मजबूती गोपाल जोशी के कुछ किए से मिलनी है, जो हाल तक शून्य है।
यूं भी जिस अहम् के साथ गोपाल जोशी व्यावहारिक राजनीति करते हैं, उसमें वे पार्टी में अपनी स्थिति वैसी नहीं बना पाए कि उनके किसी सुझाए को उम्मीदवार के तौर पर पार्टी बिना आगा-पीछा सोच लेने को तैयार हो जायेगी।
कोटगेट क्षेत्र की इस यातायात समस्या को लेकर शहर के दोनों विधायक गोपाल जोशी और सिद्धिकुमारी से तो लूनकरणसर विधायक मानिकचन्द सुराना ज्यादा सक्रिय हैं। वे लगातार इसके लिए ना केवल रुचि दिखा रहे हैं बल्कि वे गोपाल जोशी की दिक्कतों को समझ योजना में जरूरी बदलावों को लेकर भी युनूस खान के सम्पर्क में हैं। जबकि स्पष्ट है कि बीकानेर शहर की किसी सीट से उन्हें नहीं लडऩा है। निष्कर्ष निकालें तो बीकानेर पश्चिम सीट से गोपाल जोशी के किसी परिजन की दावेदारी में इसीलिए दम कुछ दिख नहीं रहा है।
प्रदेश भाजपा में बीकानेर पश्चिम से दावेदारी पक्की कर चुके अविनाश जोशी के भी डॉ. बी.डी. कल्ला और जेठानन्द व्यास पार्टी की बदली परिस्थितियों में आड़े आ सकते हैं। जेठानन्द पिछले कुछ वर्षों से रामनवमी के आयोजनों से संघ की नजरों में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। भाजपा को लगे कि राजस्थान में चुनौती है, जो अशोक गहलोत को कांग्रेस की कमान मिलने से हो भी सकती है तो ऐसे में संगठन मंत्री चन्द्रशेखर मिश्रा साम्प्रदायिक धु्रवीकरण का पश्चिमी उत्तरप्रदेश वाला फार्मूला यहां लागू कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो बीकानेर पश्चिम से जेठानन्द व्यास का नाम आश्चर्य के तौर पर सामने आ सकता है। मोदी एण्ड शाह का एक एजेण्डा कांग्रेस मुक्त भारत का भी है और इसकी क्रियान्विति वे प्रभावी कांग्रेसियों को भाजपा में लेकर भी करते हैं। ऐसे में कल्ला को यह भी लगा कि वे कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नहीं जीत सकते तो हो सकता है अपनी इस चौथी हार से बचने के लिए अब तक भाजपाई नेताओं से बनाए संबंध काम में लें और बीकानेर पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार के रूप में आ धमके। वहीं जेठानन्द व्यास की सक्रियताओं की जानकारी प्रदेश के नये पार्टी नियंताओं तक नहीं पहुंचती है और संघ के हिसाब से बीकानेर पश्चिम की सीट तय होना हो तो फिर विजय आचार्य के हक में भी फैसला हो सकता है। लेकिन इसके लिए उनके चाचा ओम आचार्य को अपनी सक्रियता दिखानी है। इन दिनों राजनीति से लगभग किनारा कर चुके ओम आचार्य के रिश्ते संघ के ऊपरी लोगों से कैसे हैं, इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।
अविनाश जोशी को अपनी दावेदारी की वर्तमान ताकत को बनाए रखना है तो उन्हें अपनी पहुंच ना केवल चन्द्रशेखर मिश्रा तक बनानी होगी बल्कि अपने काम की खुशबू अमित शाह तक भी पहुंचानी होगी। अविनाश जोशी की स्थानीय स्थिति कौटुम्बिक तौर पर सब दावेदारों से मजबूत कई कारणों से समझी जा सकती है। गोपाल जोशी की राजनीति के वारिसों में दो नाम चल रहे हैं। विजयमोहन के नाम की चर्चा पूर्व में 'विनायकÓ ने की और फिर जी-राजस्थान चैनल और राजस्थान पत्रिका ने भी की। देखा गया है कि विजयमोहन तभी से गोपाल जोशी के साथ यहां नहीं देखे जा रहे हैं। मीडिया में चर्चा के बाद से गोपाल जोशी के साथ गोकुल जोशी का होना मात्र संयोग या अन्य परिस्थितिवश हो सकता है। लेकिन सन्देश यही गया कि गोपाल जोशी की राजनीतिक विरासत पर हक को लेकर परिवार में मतैक्य नहीं है।
इस मामले में कल्ला परिवार ज्यादा चतुर है। बातें पारिवारिक खटपट की कितनी ही आयीं, लेकिन सार्वजनिक तौर पर वे पारिवारिक एका की छवि पर आंच नहीं आने देते हैं। वहीं शहर में लम्बे समय तक लोकप्रियता की राजनीति करने वाले मक्खन जोशी के पौत्र अविनाश जोशी के पीछे उनके परिवार की चार पीढिय़ा बिना किसी किन्तु परन्तु के खड़ी दिखाई देती हैं। यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि अविनाश जोशी ने अपनी राजनैतिक हैसियत केवल अपने बूते पर बनाई है, क्योंकि मक्खन जोशी का देहान्त बहुत पहले हो चुका है।
इस सीट पर अविनाश जोशी, गोकुल जोशी और विजय मोहन जोशी के अलावा विजय आचार्य और जेठानन्द व्यास का नाम लिया जा सकता है। इन दोनों नामों की अहमीयत अमित शाह के जयपुर दौरे और जीत के यूपियन फार्मूले को राजस्थान में आजमाने की संभावना संगठन मंत्री के तौर पर चन्द्रशेखर मिश्रा की नियुक्ति के बाद ज्यादा हो गई है। क्योंकि पार्टी संघ के प्रस्तावित नामों की उपेक्षा अब उस तरह से नहीं कर पायेगी जिस तरह भैरोंसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे की पेशवाई के चलते कर दी जाती थी।
प्रदेश भाजपा की बदली परिस्थितियों में बीकानेर पश्चिम के लिए चर्चा में आए सत्यप्रकाश आचार्य, महावीर रांका और डॉ. मीना आसोपा के नाम कहां जा टिकेंगे, कह नहीं सकते। 1998 के चुनाव में जमानत नहीं बचा पाने का धब्बा सत्यप्रकाश आचार्य के आड़े आ सकता है तो पुष्करणाओं की परम्परागत सीट की छाप महावीर रांका और डॉ. मीना आसोपा को किनारे कर सकती है।
अविनाश जोशी के पक्ष में जहां प्रदेश भाजपा में बनाई अपनी हैसियत है तो बीकानेर पश्चिम सीट के जातिगत दावेदार हो चुके पुष्करणा समाज में पारिवारिक पैठ भी है। लेकिन अविनाश जोशी प्रदेश भाजपा और मुख्यमंत्री तक अपनी पहुंच का लाभ बीकानेर शहर को दिलवाने में गंभीर नहीं दिखे। अविनाश की प्रदेश स्तर पर कुछ हैसियत है तो उसकी खनक भी इस शहर को सुनाई देनी चाहिए थी। वे चाहते तो मुख्यमंत्री और सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान तक लॉबिंग कर एलिवेटेड रोड और चौखूंटी पुलिया की सर्विस रोड के काम को अमलीजामा पहनाने में भूमिका निभा इस शहर से वोट की हकदारी आसानी से जता सकते थे। यह अब भी चूक नहीं है, वे चाहें और आत्मविश्वास जुटा लें तो इतना समय शेष है कि यह दोनों कार्य सिरे चढ़ सकते हैं। यदि ऐसा अविनाश संभव कर पाते हैं तो यह न केवल उनकी पार्टी टिकट की दावेदारी को मजबूत करेगा बल्कि उम्मीदवारी मिलने पर वे वोटरों के सामने वोट मांगने के हक से जा भी सकेंगे।
दीपचन्द सांखला

24 अगस्त, 2017

Thursday, August 17, 2017

प्रधानमंत्रीजी, जनता के वास्ते जुमले कहना छोड़ दें!

नरेन्द्र मोदी ने उस हुनर को साध रखा है, जिसमें अपने कहे को अवाम के अन्तरतम में पैठा सकें। ऐसे हुनर की विश्वसनीयता चाहे ना हो, वोट जरूर हासिल हो जाते हैं। इसी 15 अगस्त को नरेन्द्र मोदी ने लालकिले से चौथी बार संबोधित किया। जैसा प्रधानमंत्री ने बताया कि 'मन की बात' के श्रोताओं के आग्रह पर इस भाषण का समय कम रखा है, फिर भी लगभग 56 मिनट का हो ही गया वह। प्रधानमंत्री मोदी अपने कहे में जिस तरह की चतुराइयां बरतते रहे हैं उसे वैसे तो शातिरपना कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं माना जाना चाहिए, फिर भी चूंकि वे प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद को संभाले हैं तो इस तरह की शब्दावली से बचना जरूरी है।
गोरखपुर शिशु संहार की घटना अभी ताजा है। प्रधानमंत्री इसका उक्त भाषण में उल्लेख करेंगे इसकी उम्मीद इसलिए नहीं की, क्योंकि जो व्यक्ति इससे भी छोटी घटनाओं पर आए दिन ट्विट करे और गोरखपुर शिशु संहार पर सार्वजनिक तौर पर संवेदना प्रकट करना भी जरूरी नहीं समझे। हुआ भी लगभग वैसा ही, उन्होंने अपने इस भाषण में गोरखपुर की घटना को प्राकृतिक आपदाओं के जिक्र के साथ निबटा दिया। ऐसा इसलिए कि यह घटना जिस शहर में हुई, उस शहर के नुमाइंदे उस प्रदेश की सरकार के मुखिया हैं, जिन्हें विधायक न होते हुए केवल इसलिए मुख्यमंत्री बना दिया गया, क्योंकि वे प्रधानमंत्री मोदी के असल ऐजेण्डे की पूर्णता में सहायक रहे, रहेंगे।
इसे जुमलों में बात कहने का उतावलापन ही कहा जाएगा कि 21वीं सदी में जनमे किशोर-किशोरियों को अठारह वर्ष के हो चुकने पर नौजवान बताते हुए इस वर्ष को उन सब के लिए निर्णायक वर्ष बता दिया। जबकि जो 1 जनवरी, 2001 को भी जनमा वह भी 31 दिसम्बर, 2018 को 18 वर्ष का होगा और तभी वैधानिक तौर पर बालिग या नौजवान कहलाएगा। हां, यह जरूर है कि ऐसे किशोर-किशोरी लोकसभा चुनाव में मतदान के हकदार तभी हो पाएंगे जब मोदी मध्यावधि चुनाव ना कराएं। इसी तरह का उतावलापन उन्होंने मंगलयान का श्रेय लेते हुए दिखाया। मंगलयान का प्रक्षेपण 5 नवम्बर, 2013 को किया गया और वह 24 सितम्बर, 2015 को पहुंचा। इस तरह कुल समय लगा 10 माह 19 दिन जबकि प्रधानमंत्री ने इसे 9 महीने में पहुंचा देने की बात कही। उनके भाषण से यूं लगता है कि 26 मई 2014 को शपथ लेने के तुरन्त बाद बीच रास्ते में मंगलयान को धकियाने पहुंच गये मोदीजी!
कश्मीर पर और जातिवाद-सम्प्रदायवाद पर जो कुछ भी प्रधानमंत्री ने कहा उससे ठीक उलट आचरण, व्यवहार और प्रतिक्रियाएं संघानुगामियों और मोदीनिष्ठों की रही है। इसमें सुधार की बात तो दूर लगातार गिरावट ही दर्ज देखी जा रही है। प्रधानमंत्री के ऐसे उद्बोधन कहीं उस कंजूस दुकानदार जैसा संकेत तो नहीं है जिसमें दुकान पर आए ग्राहकों-मित्रों के लिए दो चाय का आदेश वे अपनी दो अंगुलियों को इनकार की मुद्रा में हिलाते हुए देता है, जिसका मतलब चायवाले को यही समझाया गया होता है कि चाय नहीं भेजनी है।
प्रधानमंत्रीजी ने तीन तलाक पीडि़ताओं की स्थिति पर चिंता जताई जो वाजिब ही है। अच्छा होता प्रधानमंत्री उन स्त्रियों की भी चिंता करते जिन्हें बिना तलाक दिये ही छोड़ दिया जाता है। ऐसी स्त्रियों की स्थिति उन तीन तलाक पीडि़ताओं से बदतर इसलिए होती है कि अपने संस्कारों के चलते उनमें से अधिकांश दूसरी शादी भी नहीं कर पाती।
देशवासियों को गरीबी से मुक्त कराने की बात पचास वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शुरू की, तब समाजवाद के नारे के साथ सार्वजनिक क्षेत्र को विकसित करने जैसे कुछ सकारात्मक कदम भी उन्होंने उठाए। लेकिन अच्छा-खासा बहुमत मिलने के बाद वे भी लोकतांत्रिक पटरी से उतर गई और आपातकाल के बाद लगातार ऐसा कुछ होता रहा कि देश की आर्थिक दिशा ही बदल गई। आज पचास वर्ष बाद मोदीजी फिर गरीबी से मुक्ति की बात तो करते हैं, लेकिन ऐसी बातों के सर्वथा विपरीत आर्थिक नीतियों में वे ऐसा कर कैसे पाएंगे, उन्होंने नहीं बताया। असलियत तो यह है कि गरीब और अमीर के बीच की खाई लगातार चौड़ी होती जा रही है, गरीब ऐसी अवस्था को हासिल हो रहा है जिसके लिए जबानी करुणा कोई काम नहीं आती।
आम लोगों की तरह प्रधानमंत्री को भी लगता है कि केवल सैनिक ही देश के लिए अपना प्राण न्योछावर करते हैं। जबकि देश में ऐसी बहुत सी सेवाएं हैं जिन्हें अंजाम देते हुए बहुत से कर्मी आए दिन अपनी जान गवां बैठते हैं। अधिकांश तरह के कारखानों, रेलवे, रोड ट्रांसपोर्ट, पुलिस, अर्ध सैनिक बल और सिवर सफाई जैसे कामों में लगे सैकड़ों लोग आए दिन अपने परिजनों को छोड़ हमेशा-हमेशा के लिए विदा हो लेते हैं। ऐसे कर्मी भी देश सेवा ही कर रहे होते हैं, लेकिन यह समझ से परे है कि ऐसी मौतों का उल्लेख देशसेवा के नाम से क्यों नहीं होता और ऐसी मौतों के बाद उनके परिजनों की सुध वैसे क्यों नहीं ली जाती जैसी सैनिकों के परिजनों की ली जाती है।
केवल सैनिकों की मौत को ही विशेष महत्त्व देना शेष सभी कर्मियों की मौत को कम आंकना है। इसे अन्यथा ना लें। सैनिक की मृत्यु के बाद पेंशन, परिजनों को आजीविका का साधन व आश्रितों को आजीवन विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं। इस बात का उल्लेख इसलिए नहीं किया जा रहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए बल्कि इसलिए किया जा रहा है कि ऐसी सुविधाएं अन्य सेवाओं में लगे कर्मियों की मौत के बाद उनके आश्रितों को भी मिलें। सबसे बुरा हाल असंगठित क्षेत्र के सफाइकर्मियों के परिजनों का है। सामाजिक तौर पर सर्वाधिक शोषित समूह में आने वाले ये लोग सिवर सफाई जैसी आधुनिक व्यवस्था में आए दिन शिकार होते हैं, बावजूद इसके ना इन्हें जीते-जी कुछ विशेष हासिल होता है और मरने के बाद परिजनों को तो कुछ भी हासिल नहीं होता। प्रधानमंत्रीजी! ऐसों के उल्लेख के बिना गरीब की चिन्ता केवल ढोंग है और केवल सैनिकों का उल्लेख करना सूखा राष्ट्रवाद।
अवैध धन की मोदी बहुत बातें करते हैं। चुनाव जीतने के पहले वादा किया था कि विदेशों में जमा काला धन मात्र सौ दिन में ले आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि यह अवैध धन इतना होगा कि प्रत्येक नागरिक के हिस्से 15-15 लाख रुपये आ जाएंगे। इस वादे को तो उनके जोड़ीदार अमित शाह ने जुमला तक करार दे दिया है। वहीं अपने प्रधानमंत्री काल में नोटबन्दी जैसा अनाड़ीपन उन्होंने किया, उसकी लीपापोती करने से भी मोदीजी अपने उद्बोधन में नहीं चूके। चूंकि नोटबन्दी जैसे तुगलकी फरमान पर रिजर्व बैंक ने अभी तक ऐसे कोई आंकड़े नहीं दिए जिनसे प्रधानमंत्री को अपने उद्बोधन में नोटबन्दी पर खुश होने जैसी बात को पुष्ट करती हो और ना ही किसी प्रामाणिक अर्थशास्त्री ने इसे सकारात्मक निर्णय बताया। शायद इसलिए प्रधानमंत्री को बाहर के किसी एक्सपर्ट का नाम लिए बिना अपनी यह हवाई सफलता गिनवानी पड़ी।
अपने सभी कार्यक्रमों और योजनाओं की सफलताओं का उल्लेख प्रधानमंत्री ने अपने इस भाषण में किया। अफसोस यही है कि उनमें शायद ही कोई धरातल पर सफल होते दीख रही है। जैसा कि प्रधानमंत्री के लिए यह कहा जाता है कि वे अपने कहने के तरीके से रात को भी दिन बतला दें तो लोगबाग मान लेंगे कि दिन है, पर क्या इतने भर से उजाला हो जाता है? प्रधानमंत्रीजी, बस जनता के विवेक के जागने का इंतजार है। देखते हैं वह 2019 में जागता है या फिर 2024 में, या फिर जनता केवल रोटी पलटना ही जानती है। विवेक यदि नहीं जागता है तो उसे ठगे जाने और शोषित होते रहने से कोई रोक नहीं सकेगा।
दीपचन्द सांखला

17 अगस्त, 2017

Wednesday, August 2, 2017

अर्जुनरामजी, बीकानेर कई उम्मीदें पाले है आपसे! '

अर्जुनरामजी, बीकानेर कई उम्मीदें पाले है आपसे!
'घर आळा घट्टी चाटे, पांवणा ने पुडय़ां भावे', 'घर रा पूत कुंआरा डोले, पाड़ोस्या ने फेरा खुवावेऔर 'खुद भुआजी रा टाबर उघाड़ा घूमे, भतीजा रै झगल्या-टोपी सिंवावे'—लोक की सांगोपांग जानकारी रखने और उसकी मुनादी के लिए पाग पहनने वाले अर्जुनराम मेघवाल को इन कहावतों में से कौनसी एक धारण करनी है, इसका निर्णय करने में वे स्वयं सक्षम हैं। अन्यथा बाहैसियत वित्त राज्यमंत्री, भारत सरकार  उन्हें कुछ तो सुध बीकानेर की भी लेनी चाहिए। पद उन्हें बीकानेर संसदीय क्षेत्र की नुमाइंदगी के चलते मिला है और खुद उनके शहर में पिछले दो वर्षों से कोई स्थाई आयकर आयुक्त (अपील) नहीं है। इस पद पर 24 अगस्त 2015 के बाद से किसी नियमित अधिकारी की पोस्टिंग ही नहीं हुई है। जानते हैं अर्जुनरामजी को वित्त राज्यमंत्री की जिम्मेवारी 5 जुलाई 2016 से मिली। बावजूद इसके एक वर्ष तो निकल ही गया। जोधपुर में नियुक्त दो आयकर आयुक्त (अपील) में से एक को बीकानेर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हुआ है, जो पिछले दिनों चार महीनों बाद एक दिन के लिए बीकानेर आए, इस तरह आना और लौटना कार्य रूप में आधा दिन ही रह जाता है और अपीलें ज्यों की त्यों धरी रह जाती हैं।
वैसे मंत्री महोदय की जानकारी में होगा, फिर भी स्मरणार्थ बता दें कि राजस्थान में आयकर आयुक्त (अपील) के कुल ग्यारह पद हैं जिनमें पांच जयपुर में, दो जोधपुर में और एक-एक पद उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर में है। बीकानेर को छोड़ शेष सभी ऐसे दस पदों पर आयुक्त कार्यरत हैं। लेकिन बीकानेर, जो खुद वित्त राज्यमंत्री का क्षेत्र है, का पद पिछले दो वर्षों से स्थाई आयुक्त की बाट जोह रहा है।
अर्जुनरामजी यूं तो उद्योगपतियों-व्यवसायियों का बहुत खयाल रखने वाले माने जाते हैं और उनके साथ अच्छा-खासा मेलजोल भी जब तब जाहिर करते रहते हैं। लेकिन आयकर आयुक्त (अपील) के इस पद पर स्थाई नियुक्ति न होने से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले उनके इस समुदाय की असुविधा की जानकारी उन तक क्यों नहीं पहुंची, आश्चर्य है।
आयकर आयुक्त (अपील) के पद पर नियमित अधिकारी न होने से उन बहुत से व्यापारियों के जिरह-फैसले रुके हुए हैं, जिन्होंने अपने पर लगे दण्ड और अतिरिक्त-करों के खिलाफ अपील कर रखी है। फैसला आने में देरी के चलते इसी आयकर से संबद्ध अन्य विभागों से दण्ड या अतिरिक्त-कर जमा कराने के सख्त तकादे भी उन्हें झेलने पड़ते हैं। जिन आयकर दाताओं ने हाइ डिमाण्ड के विरुद्ध अपीलें कर रखी हैं उन्हें परेशानियां ज्यादा उठानी पड़ रही हैं। मंत्रीजी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के आयकर दाताओं की 1600 अपीलें इस नियमित नियुक्ति के अभाव में फाके खा रही हैं। क्या बीकानेर अपना वित्त राज्यमंत्री होने का दण्ड भुगत रहा है कि अन्य क्षेत्रों के शेष सभी दस पदों पर तो इसके समकक्ष नियमित पदाधिकारी नियुक्त हैं, लेकिन बीकानेर में नहीं। यह बात यदि मंत्रीजी ध्यान में नहीं है तो उन्हें शीघ्र ध्यान में लेनी चाहिए और अपने ही महकमें के इस पद पर किसी सक्षम अधिकारी की नियमित नियुक्ति का आदेश शीघ्रातिशीघ्र करवाना चाहिए। अन्यथा लोक को भलीभांति जानने-समझने वाले अर्जुनरामजी को शुरुआत में लिखे अखाणे सुनने पड़ सकते हैं।
जीएसटी ट्रिब्यूनल की स्थापना बीकानेर में हो
उच्च न्यायालय की खण्ड पीठ के लिए जूझ रहे बीकानेर को कुछ राहत मंत्री महोदय दिलवा सकते हैं। देश में अभी-अभी लागू नई कर-प्रणालीमाल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित ट्रिब्यूनल सभी राज्यों में अलग-अलग स्थापित होने हैं।
जयपुर-जोधपुर-अजमेर तो उच्च न्यायालय, आयकर ट्रिब्यूनल, राजस्थान कर बोर्ड और राजस्व मण्डल से पहले ही लाभान्वित हैं। अर्जुनराम मेघवाल के मंत्री रहते बीकानेर को जीएसटी ट्रिब्यूनल नहीं मिलेगा तो फिर कभी मिलना भी नहीं।
राजस्थान के इस उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की शासनिक-प्रशासनिक तौर अब तक हुई उपेक्षाओं से मंत्री महोदय भलीभांति वाकिफ हैं। उम्मीद करते हैं कि अतिरिक्त रुचि और सक्रियता दिखा कर मंत्रीजी ना केवल नियमित पिछले दो वर्षों से रिक्त आयकर आयुक्त (अपील) की नियुक्ति अविलंब करवाएंगे बल्कि नये सिरे से स्थापित होने वाला जीएसटी ट्रिब्यूनल भी बीकानेर को दिलवाने में सक्षम होंगे।
मेड़तासिटी-पुष्कर रेल लाइन
वित्त राज्यमंत्री बनने पर अर्जुनरामजी को बधाई देते हुए बीकानेरियों ने यह उम्मीद जताई थी कि सर्वे की तकनीकी कवायद पूरी कर चुकी मेड़ता सिटी-पुष्कर रेल लाइन के बजट का प्रावधान करवाया जायेगा लेकिन यह उम्मीद अभी तक मुंह ही ताक रही है। सभी जानते हैं कि साठ किलोमीटर से भी कम लम्बाई की इस रेल लाइन का कार्य पूर्ण होने से सर्वाधिक लाभ बीकानेर क्षेत्र को होना है। इस केन्द्र सरकार का आगामी बजट एक तरह से आखिरी बजट होगा, उम्मीद करते हैं कि मंत्रीजी इस बजट में ऐसी व्यवस्था करवा पाएंगे कि इस रेल लाइन के वर्क-ऑर्डर शीघ्र जारी हो सकें।
दीपचन्द सांखला

3 अगस्त, 2017