Thursday, July 1, 2021

नाथी का बाड़ा, घर जाने का निर्देश और कल्ला कांग्रेस बनाम शहर कांग्रेस

राजस्थान की राजनीति के दोनों मुख्य दलों में सब कुछ ठीक नहीं है। भाजपा में हाइकमान की हेकड़ी की वजह से तो कांग्रेस में हाइकमान के अनिर्णय की मानसिकता से। राजस्थान में तीसरे मोर्चे की चर्चा जरूर होती है, लेकिन उनके पास ऐसा कोई नेता नहीं है जिसकी स्वीकार्यता समग्र राजस्थान में हो। 

इस तरह राजस्थान की राजनीति फिलहाल मोटामोट दो ही दल हैं, कांग्रेस और भाजपा। वर्तमान सिनेरियो में भाजपा के पास वसुंधरा राजे का कोई विकल्प बनता दिख नहीं रहा है तो कांग्रेस में सचिन पायलट अपनी हड़बड़ी के चलते अशोक गहलोत का विकल्प बनते-बनते भटक गये। इस भटक से उनमें उपजी कुण्ठाओं ने जहां पार्टी में उनकी स्वीकार्यता को और भी कम कर दिया वहीं इस घटनाक्रम से पार्टी और सरकार का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। 

आज बात कांग्रेस की करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, शिक्षामंत्री और बीकानेर जिलाप्रभारी मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा पिछले दिनों बीकानेर में थे। डोटासरा उन कांग्रेसी नेताओं में से हैं, जो मीडिया के साथ सोशल मीडिया को सुर्खियां देते रहते हैं। कुछ माह पूर्व नाथी के बाड़े का उल्लेख कर चर्चा में आये डोटासरा ने मंत्रिमण्डलीय बैठक के बाद चर्चा तब भी बटोरी जब मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मंत्रिमंडल में असल दो नम्बर शान्ति धारीवाल से जब उलझे तो धारीवाल ने झिड़क दिया। धारीवाल की हेकड़ी इसलिए भी चुलती है कि वे पार्टी के लिए दूझती गाय है। नम्बर दो में असल का उल्लेख इसलिए करना पड़ा क्योंकि हमारे इधर बीडी कल्ला को नम्बर दो कहा जाता है। 

डोटासरा अभी जब बीकानेर आये तो वे मोर-पांख का झाड़ू बीकानेर के सभी नामी नेताओं के सिर पर रखने में चूके नहीं। बीडी कल्ला, रामेश्वर डूडी, वीरेन्द्र बेनीवाल, मंगलाराम गोदारा आदि सभी की मिजाजपुर्सी की बल्कि भंवरसिंह भाटी को तो विनायकजी की तरह साथ ही रखा। अपनी इस बीकानेर यात्रा में भी सुर्खियां जाने-अनजाने वे दे ही गये। कल्ला-कांग्रेस की और से कल्ला परिवार के राजनीतिक वारिस होने का मन बनाये अनिल कल्ला के पक्ष में जब 100 से अधिक कल्ला-कांग्रेसियों ने अनिल कल्ला को शहर अध्यक्ष बनाए जाने की लिखित पैरवी की तो डोटासरा यह बोले बिना नहीं रह सके कि मैं इसके मानी अच्छे से समझता हूं।
लेकिन ज्यादा सुर्खियां बटोरी निगम पार्षद अंजना खत्री ने। अंजना खत्री कांग्रेस की ओर से महापौर की उम्मीदवार थीं और गोटियां सही बैठ गयी होतीं तो सुशीला कंवर की जगह महापौर वह ही होतीं। महापौर नहीं बनी तो नहीं बनी, नेता प्रतिपक्ष भी वह अभी तक नहीं बन पा रही हैं। क्योंकि सूबे की सरकार और संगठन बीते डेढ़ वर्ष से दो बड़े मोर्चे को संभालने में ही लगे हैं। पहला भाजपा की शह से मोर्चें पर डटे सचिन पायलट के विद्रोह के चलते तो दूसरा महामारी कोरोना से। डोटासरा बीकानेर आये तो अंजना ने मिलकर निगम में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की मांग रखी। खीज में या स्वभाव के चलते डोटासरा ने झिड़कते हुए अंजना को यह कह दिया तुम अपने घर जाओ। उम्रदराज अंजना को संभवत: दो वजह से बुरा लगा हो—एक तो वे उम्र में डोटासरा से काफी बड़ी हैं दूसरा वह सक्रिय महिला हैं। अंजना को यह भी लगा होगा कि वह स्त्री है इसलिए उसे घर में बैठने की हिदायत दी जा रही है। अंजना ने भी पलट कर तैश में आकर जवाब दे दिया—मैं तो अपने घर (बीकानेर) में ही हूं, घर जायें आप। सामान्यत: शीर्ष के नेता कार्यकर्ताओं की ओर से इस तरह के जवाब सुनने के आदि नहीं होते हैं। फिर सोचा होगा जैसा दिया वैसा कभी-कभी झेलना भी पड़ सकता है। हालांकि बाद में अंजना खत्री ने सफाई देकर 'डेमेज कंट्रोल' की कोशिश जरूर की।

बीकानेर शहर कांग्रेस की राजनीति में दूसरी उल्लेखनीय घटना यह हुई कि पुराने कांग्रेसी नेता गुलाम मुस्तफा बाबूभाई की अगुआई में कांग्रेसियों ने डोटासरा के सामने मांग रखी कि बीकानेर शहर कांग्रेस की विधानसभा क्षेत्रवार पूर्व और पश्चिम की दो अलग-अलग शहर ईकाइयां होनी चाहिए। होगी कि नहीं, बाद की बात है लेकिन इतना पक्का है कि शहर कांग्रेस को कल्ला-कांग्रेस से मुक्त करवाने की लड़ाई स्थानीय कांग्रेसी हार चुके हैं। दो ईकाइयां होती भी हैं तो इसके लिए कल्ला-कांग्रेसियों की मौन स्वीकृति इसलिए भी मिल सकती है कि यदि ऐसा होता है तो वे अपनी दुकान निर्बाध चला सकेंगे। अन्यथा स्थानीय कांग्रेसी कुचरणी ज्यादा चाहे न कर पाएं, सिचले तो नहीं बैठने वाले। खैर, आसान न बीकानेर शहर अध्यक्ष की नियुक्ति है और न दो अलग-अलग ईकाइयां बनना, देखते जाओ आगे-आगे होता है क्या।

डोटासरा को लम्बी पारी खेलनी है तो बजाय मुखर होने के, घुन्ना होना और सावचेती से चलना बेहतर होगा अन्यथा नारायणसिंह, रामेश्वर डूडी, चन्द्रभान, बीडी कल्ला, जैसे पार्टी में लगभग शीर्ष हैसियत तक पहुंच कर फिसले हैं।
—दीपचन्द सांखला
30 जून, 2021

Saturday, June 12, 2021

रास्ता और रेल रोको आंदोलन

राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी के बाद उनके हितचिन्तकों और जिनके हितसाधक राठौड़ रहे हैं, उन लोगों ने विरोध स्वरूप कल सड़कों पर आवागमन रोका और चूरू में रेलगाड़ी भी। राठौड़ चूरू जिले से नुमाइंदगी करते हैं, जाहिर है उनके हितचिन्तक और उनसे लाभान्वित वहीं ज्यादा होंगे। इसीलिए चूरू जिले में उद्वेलन कुछ ज्यादा रहा। प्रदेश में और भी कई जगह इस तरह के छुटपुट प्रदर्शन हुए हैं।

कल बीकानेर शहर में भी नयी गजनेर रोड पर कुछ देर तक रास्ता रोका गया–सूचना है कि उस समय तीन ऐंबुलेंस भी इस रास्ता रोको की शिकार हुईं―उन ऐंबुलेंस में ऐसे रोगी थे जिन्हें तत्काल विशेषज्ञ-डाक्टरों की सेवाओं की जरूरत थीं। आन्दोलनकर्ताओं को इसकी सूचना भी दी गई, लेकिन उन्होंने इसे गम्भीरता से नहीं लिया। कल ही जब चूरू में यही सब हो रहा था तब विरोध पर उतरे लोगों ने सरायरोहिल्ला-बीकानेर रेलगाड़ी को रोकने की कोशिश की―नहीं रोक पाने पर उन्होंने रेलगाड़ी पर पत्थरबाजी की। यह सब विरोध के नाम पर अब आम होने लगा है। कुछ माह पहले भी जब महिपाल मदेरणा और मलखानसिंह की गिरफ्तारी हुई तो इसी तरह से विरोध प्रदर्शन हुए।

राजेन्द्र राठौड़ सचमुच आरोपी हैं तो थोड़े दिनों बाद उनके समर्थक शांत होने लगेंगे और नहीं हैं तो सीबीआई ज्यादा दिन उन्हें अन्दर नहीं रख पायेगी। हमारे कानून की चाल कछुवा जरूर है-अचल नहीं।

रेलगाडिय़ां और सड़कें रोकना अब विरोध की अभिव्यक्ति मान ली गई है―बिना यह जाने कि इस तरह से हम कितनों की जान से खेल रहे हैं और अगर कोई युवा अपने कॅरिअर बनाने के अवसर को हासिल करने निकला है तो उसके पेशेवर जीवन को ताक पर रखने की गलती भी कर रहे होते हैं, अब ऐसे अवसर वैसे ही बहुत सीमित हो गये हैं। कल के गजनेर रोड के रास्ता रोको में दो प्रसुताएं कराह रही थीं। उनके या उनके नवजात के साथ कुछ भी हो सकता था। इस तरह के विवेकहीन विरोधों में लगे सभी से निवेदन है कि वह इतना तो विचारें कि इन रेलों को और सड़कों को रोकने से आपका भी कोई प्रिय और परिजन किसी बड़ी तकलीफ में आ सकता है।

लोकतंत्र में प्रत्येक को अपनी बात कहने का हक हासिल है―किसी को यह लगता है कि उनके साथ या उनके किसी स्नेहीजन के साथ अन्याय हो रहा है तो उन्हें विरोध के और ध्यानाकर्षण के ऐसे उपाय काम लेने चाहिए जिससे किसी अन्य के हकों और महती जरूरतों में व्यवधान ना आये। किसी का हक मार कर, असुविधाओं में धकेल कर या किसी की जान जोखिम में डाल कर अपने हक हासिल करना चाहेंगे तो इस तरीके के शिकार कभी आप भी हो सकते हैं।

इस तरह की समझाइश पर यह जवाब आम होता है कि इसके बिना सुनवाई नहीं होती है। अगर ऐसा है, और देखा भी गया है कि है भी तो इसके लिए भी आप और हम ही दोषी हैं। इस व्यवस्था को हम पर किसी ने थोपा नहीं है, और प्रति पांच वर्ष बाद इस तरह की व्यवस्था को अगले और पांच और वर्ष के लिए हम ही स्वीकार करते हैं। राज किसी भी पार्टी का रहा हो, व्यवस्थाएं यूं ही चल रही है। यह न केवल बद से बदतर हो रही है बल्कि जिन्दगी की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं।

कल फिर शहर में बन्द का आह्वान है। आह्वानकर्ताओं से यह उम्मीद है कि अपने इस बन्द से आवश्यक सेवाओं को छूट दें,  सड़कें और रेलें आवश्यक सेवाओं में ही आती हैं।

इस तरह के आंदोलनों के पीड़ितों से भी उम्मीद की जाती है कि वह अपनी पीड़ा टीवी और अखबारों के माध्यम से जाहिर करें ताकि समाज में संवेदनशील समझ विकसित हो सके।

―दीपचंद सांखला
7 अप्रेल, 2012

Friday, June 11, 2021

प्रकोप में पुलिस

परसों बुधवार की घटना है, म्यूजियम तिराहे पर होमगार्ड का एक सिपाही ड्यूटी पर था। जीप चलाते हुए मोबाइल पर बात करते एक चालक को जब उसने टोका तो चालक को इतना नागवार लगा कि उसने होमगार्ड के जवान की न केवल पिटाई कर दी बल्कि उसका कान चबा कर लहूलुहान भी कर दिया। जीप चालक की हेकड़ी इतने भर से संतुष्ट नहीं हुई, वह सरिया लेकर और सबक सिखाने तक को आतुर हो गया, ताकि वह होमगार्ड का वह जवान भविष्य में किसी अन्य के साथ इस तरह ड्यूटी ना निभाए।

9 फरवरी को सादुलसिंह सर्किल का एक दृश्य। इसी दिन यातायात पुलिस ने महात्मा गांधी रोड पर सादुलसिंह सर्किल तक इकतरफे यातायात की नई व्यवस्था लागू की थी। यातायात निरीक्षक (टीआई) स्वयं सर्किल पर तैनात थे। बावजूद इसके एक ऑटोचालक ने व्यवस्था के उल्लंघन की जुर्रत की। जब टीआई ने उस पर कार्यवाही के आदेश दिये तो ऑटोचालक का दुस्साहस देखिए, उसने अपने किसी निर्भयकर्ता 'आका' को मोबाइल लगा टीआई से कहने लगा, 'लो, बात करो।'

एक और घटना का जिक्र करना जरूरी है। लगभग एक वर्ष पहले की बात है, तौलियासर भैरूं मन्दिर चौराहे पर तब ऑटोरिक्शा अनधिकृत और बेतरतीब खड़े रहा करते थे, किसी की भी नहीं सुनते। ट्रैफिक पुलिस ने एक महिला सिपाही की वहां ड्यूटी लगा दी, यह जानते हुए भी कि वहां के ये ऑटोरिक्शा वाले पुरुष कांस्टेबल के भी ताबे नहीं आते। वह महिला सिपाही दो-तीन दिन में ही इन ऑटोरिक्शा वालों से इतनी कुंठित हुई कि एक ऑटोरिक्शा के कांच (विंड स्क्रीन) पर डंडा दे मारा। कांच टूट गया। हालांकि महिला सिपाही की यह कार्यवाही गलत थी लेकिन ऑटोरिक्शा वाला भी क्या सही था? ऑटोरिक्शा वालों को यह कैसे बर्दाश्त होता, वे तो पुरुष सिपाहियों को भी दिन में कई-कई बार आईना दिखाते रहते हैं, एक महिला सिपाही को इस तरह कैसे बर्दाश्त करते—हड़ताल कर दी—तब के पुलिस अधीक्षक ने भी खुद को बिना रीढ़ के होने का प्रमाण दिया—उस महिला सिपाही से उस ऑटोरिक्शा वाले से रू-बरू माफी मंगवाई। पुलिस अधीक्षक ने वस्तुस्थिति जानते हुए भी ऐसा करवाया जो उस महिला सिपाही के लिए ही नहीं पूरे पुलिस महकमे के लिए हतोत्साही करने वाला था। ऐसी परिस्थितियों में इन पुलिस वालों से हम कैसी उम्मीद कर सकते हैं!

इन तीन घटनाओं का उल्लेख यहां यह बताने के लिए किया गया कि पूरे पुलिस महकमे को विभिन्न सत्तारूपों ने किस तरह से पंगु बना दिया है—यह सत्तारूप नेताओं के रूप में, यूनियन के रूप में और अब तो एक और सत्तारूप शालीनता से आवृत पत्रकारों की हमारी जमात का भी है। हमारे पत्रकार भी सिपाहियों से मोबाइल पर किसी को छोड़ने का आग्रह करते देखे जा सकते हैं—हालांकि पत्रकारों का स्वर शालीन होता है। नेताओं के स्वर में अकसर जो हेकड़ी देखी जाती है—वह पत्रकारों में अभी नहीं आई है। यानी जिस किसी के पास भी किसी पावर का दावं है, वह उसे लगाने से नहीं चूकता।

उस जीप चालक को किसी अपने 'आका' का जोम था, तभी उसने उस होमगार्ड को सबक सिखाने की ठानी। अब उस होमगार्ड के सिपाही को पुलिस से और अपने होमगार्ड के साथियों से यह नसीहत दी जा रही होगी कि ड्यूटी पर चुपचाप खड़े क्यों नहीं रहते—किसी से उलझना जरूरी है क्या?
9 फरवरी की घटना में भी जरूर उस ऑटोचालक को उसके आका ने नसीहत नहीं दे रखी होगी कि सिपाहियों को तो मेरे फोन का डर दिखा दिया कर—अफसरों को नहीं।

अपराधी या अनियमितता करने वालों में से जिस किसी के पास भी दावं बड़ा होता है, वह अपनी पावली चलाता ही है—लेकिन मदेरणा, मलखान, राठौड़, एडीजे एके जैन, आईजी पोन्नूचामी, एएसपी अरशद को सीखचों के पीछे देखकर इतना तो समझ लेना चाहिए कि न्याय के घर देर भले ही हो, अंधेर नहीं है। जरूरत दृढ़ इच्छा-शक्ति के साथ न्याय के घर का लगातार दरवाजा खटखटाते रहने की है।

—दीपचंद सांखला
6 अप्रेल, 2012

'खलनायक' अशोक गहलोत

भारतीय मन में रचे-बसे दो महाकाव्य रामायण और महाभारत, दोनों अतुलनीय। लोक में इन दोनों के ही सैकड़ों रूप मिलते हैं। जीवन के अनगिनत आयामों को बारीकी से समझाने में सक्षम इन दोनों ही महाकाव्यों के मुख्यपात्रों को आधुनिक सिनेमाई अन्दाज से देखें तो नायक की उपस्थिति इन दोनों में मिलती है। रामायण में नायक के रूप में राम और खलनायक के रूप में रावण हैं तो महाभारत में यह बड़ा गड्ड-मड्ड है―वहां नायक केवल कृष्ण हैं और सभी पात्रों को कहीं न कहीं खलनायकी के कठघरे में खड़ा पाते हैं, कहीं-कहीं कृष्ण को भी।

वर्तमान राजनीति को देखें तो महाभारत की तर्ज पर कोई भी पात्र यहां भी खलनायकी से अछूता नहीं है। चूंकि आज के इस ‘महाभारत’ को रचने वाले ॠषि वेदव्यास नहीं है तो कृष्ण के रूप में कोई नायक भी नहीं है। इसलिए कोई राजनेता अपने को नायक साबित करता तो नहीं दिखता पर अपने बरअक्स अन्य को खलनायक साबित करने की जुगत में जरूर लगा मिलेगा, गोया बरअक्स शख्सियत को खलनायक साबित करना ही अपने को नायक साबित करना है।

हमारे बीकानेर में भी यह प्रपंच बदस्तूर जारी है। यहां यह प्रयास लगातार जारी रहता है कि बीकानेर के विकास में सबसे बड़ी बाधा अशोक गहलोत हैं―इसमें विपक्षियों से ज्यादा कांग्रेसियों की सक्रियता अधिक दिखाई देती है। अशोक गहलोत को खलनायक के तौर पर स्थापित कर देने भर से यहां के राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों की बहुत-सी मुश्किलें आसान हो जाती हैं और उनकी अक्षमताओं को आड़ भी मिल जाती है।

राज्य के इस वर्ष के बजट को ही लें, मुख्यमंत्री ने छः विश्‍वविद्यालयों की घोषणा की है, बीकानेर का नाम उनमें नहीं था। लेकिन जब बीकानेर के लिए वेटेनरी विश्‍वविद्यालय की घोषणा की गई तब किसी अन्य संभाग के लिए ऐसी कोई घोषणा नहीं थी, यह ना तो कांग्रेस के नेता बताते हैं और ना ही मीडिया इसका उल्लेख करता है। हां, मीडिया नागौर के लिए की गई घोषणाओं को जोधपुर के खाते में जरूर डाल देगा, यह बिना जाने कि नागौर, अजमेर संभाग में है। 

केन्द्रीय विश्‍वविद्यालय का उलाहना मुख्यमंत्री को हमेशा रहेगा―विजयशंकर व्यास कमेटी की सिफारिश के बावजूद उसे अजमेर को दे दिया जाना बीकानेर के साथ अन्याय है। केन्द्रीय विश्‍वविद्यालय की इस घोषणा में क्या दाबा―चींथी नहीं हुई–इसको इस तरह भी कह सकते हैं कि सचिन पायलट के सामने हमारे दिग्गज बालक हो लिए।

हमारे नेताओं ने कभी इस पर चिन्तन किया कि यहां के इंजीनियरिंग कॉलेज की जिस तरह की प्रतिष्ठा लगभग पांच वर्ष पहले थी, वैसी अब क्यों नहीं है? या यह कि उसका स्तर लगातार क्यों गिरता जा रहा है―इस तरह के कॉलेजों की प्रतिष्ठा प्लेसमेंट के लिए वहां पर आने वाली कम्पनियों और उनके द्वारा दिए जाने वाले मोटे पैकेज से तय होती है। बीकानेर का इंजीनियरिंग कॉलेज किस तरह की राजनीति का शिकार हो रहा है?

गंगासिंह विश्‍वविद्यालय आज भी किस हैसियत में है―यहां के नेताओं ने उसके लिए क्या प्रयास किये। अगर सचमुच किये हैं तो उनका रंग दिखाई क्यों नहीं दे रहा।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के कितने पद खाली हैं, तकनीकी स्टाफ के कितने और अन्य कर्मचारियों के कितने पद भरे नहीं जा रहे हैं। इसकी जवाबदेही अशोक गहलोत से ज्यादा यहां के नेताओं की बनती है, उन्होंने इसके लिए अब तक क्या प्रयास किये हैं।

यहां के सरकारी स्कूलों और सरकारी कॉलेजों में कक्षाएं नियमित नहीं लगती हैं। आज से नहीं पिछले बीसेक वर्षों से स्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं। क्या यह स्थानीय नेताओं की जिम्मेदारी में नहीं आता है कि इन स्थितियों को दुरस्त करवाएं। ना पुलिस महकमे में सिपाही पूरे हैं और ना ही ट्रैफिक पुलिस के पास। इन पदों को भरवाना तो दूर, उलटे पुलिस वालों का मनोबल गिराने को ये नेता नाजायज कामों के लिए दिन में कितने फोन करते हैं―इसकी सूचना तो किसी भी अधिकार के तहत हासिल नहीं की जा सकती।

रेल बायपास एक ऐसा मुद्दा है जिससे इस बीकानेर शहर का कोई भला नहीं होने वाला―इसके बावजूद यहां के नेता इस लॉलीपॉप को न छोड़ने की जिद पर अड़े हैं। 
यह भी कि देश में कहीं रेल बायपास इस बिना पर बनने का कोई उदाहरण है कि रेल लाइन शहर के बीच आ गयी है। रेल फाटकों की समस्या का समाधान रेल ओवरब्रिज-रेल अन्डरब्रिज और एलिवेटेड रोड ही हैं–यहां कि नुमाइंदगी करने वालों से विनम्र अनुरोध है कि अपने तुच्छ स्वार्थों को साधने के वास्ते जनता को गुमराह ना करें।

अशोकजी! बीकानेर में लम्बे समय से पुलिस अधीक्षक नहीं है, माध्यमिक शिक्षा आयुक्त नहीं है, पीबीएम अस्पताल में अधीक्षक नहीं है। मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और डूंगर कॉलेज में प्रिंसिपल नहीं है। यह जानते हुए भी कि आपको सात संभागों के तैंतीस जिलों को देखना होता है―लेकिन फिर भी किसी संभाग या जिले पर ध्यान देने का नम्बर कभी तो आना चाहिए! कहा भी गया है कि शासक न्यायप्रिय हो इतना ही काफी नहीं है, न्याय होता दिखना भी चाहिए।
―दीपचंद सांखला
3 अप्रेल, 2012

कर्मचारी ईमानदार भी और रिश्वतखोर भी

बीकानेर के केन्द्रीय कारागार में सेवारत प्रहरी निहालचन्द कल जब रिश्‍वत लेते धरे गये तो उन्होंने बताया कि इस जेल में पैसे देने पर सब कुछ हासिल हो सकता है। कुंठित स्वरों में निहालचन्द ने जो कुछ बताया उन सूचनाओं की वाकफियत शहर के कई लोगों को है। इन कई में वे भी शामिल हैं जिनकी जिम्मेदारी ही है कि जेल में कैदियों को सबकुछ हासिल ना होने दें। अपने सजग होने का दम भरने वाले अधिकतर पत्रकारों को, जिला प्रशासन को, पुलिस महकमे को, कोर्ट-कचहरी में होने वाली हथाइयों में शामिल होने वालों को भी यह जानकारियां रहती हैं। जिनके मित्र-परिजन जेल में कभी रहे हैं या इन दिनों हैं―उन्हें तो इन सबका ज्ञान सांगो-पांग हो जाता है। यह भी नहीं कि जेल-कर्मचारियों में निहालचन्द पहली बार धरे गये हैं, अपने राजस्थान में तो जेल अधीक्षक तक रिश्‍वत लेते धरे गये हैं। कल निहालचन्द धरे गये―क्या कोई भी यह गारंटी ले सकता है कि बीकानेर जेल में कोई अवैध लेन-देन कम से कम आज तो नहीं हुआ होगा? शायद नहीं। अन्य कोई सरकारी कार्यालय इससे अछूता नहीं है। सरकारी ही क्यों, बड़ी निजी कंपनियों के कार्यालयों में भी रिश्‍वत के लेन-देन के बारे में सुना जाने लगा है। जबकि ईमानदार कर्मचारियों से तो यह भी सुना गया है कि छठे वेतन के बाद तो सरकार इतना देने लगी है कि खाये-ओढ़े खूटता ही नहीं है।

इस विषय को उठाने का मतलब यह मान लेना कतई ना समझें कि सभी कर्मचारी रिश्‍वतखोर हैं। निष्पक्ष सर्वे करवाया जाय तो आधे से अधिक कर्मचारी ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और काम से मतलब रखने वाले मिल जायेंगे। हमारे टीवी, अखबार ऐसे लोगों को कभी सुर्खियां नहीं देते हैं। उनका तर्क होता है कि हम गारंटी कैसे दे सकते हैं। कम से कम सेवानिवृत्ति पर तो ईमानदार-कर्मठों को सुर्खियां मिलनी ही चाहिए। हां, इसे स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं कि कुछ कार्यालय ऐसे भी होंगे जहां नब्बे प्रतिशत रिश्‍वतखोर या हरामखोर होंगे तो कुछ दफ्तर ऐसे भी मिल जायेंगे जहां नब्बे प्रतिशत कर्मचारी भले होंगे, तर्क देने वाले कह सकते हैं कि ऐसे दफ्तरों में बेईमान होने की गुंजाइश ही नहीं होती―यह पूरा झूठ नहीं तो आधा सच तो हो ही सकता है―कोई बेईमान नहीं भी होना चाहे तो लोग करने को तत्पर रहते हैं। जनरल वी के सिंह कहते हैं कि उन्हें चौदह करोड़ की रिश्‍वत की जब पेशकश की गई तो इस कुतर्क से समझाने की कोशिश की गई कि ‘सभी लेते हैं, आप भी ले लो।’ यह कुतर्क चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर सत्ता के शिखर पर बैठे तक अकसर कारगर साबित होता देखा गया है। लेकिन कुछ लोग हैं जो पता नहीं किस मिट्टी के बने है। राजस्थान की जनता पार्टी सरकार की एक घटना है, महबूब अली जलदाय विभाग में मंत्री थे, एक अभियंता का ‘मलाईदार’ पद से ट्रांसफर हो गया―ब्रीफकेस लेकर वह अभियंता पहुंच गये मंत्रीजी के बंगले। मंत्रीजी ने लगभग झाड़ते हुए कह दिया कि ‘पानी के विभाग से हो–आपको यह पता नहीं कि मेरे शहर बीकानेर का पानी कितना गहरा है। जाओ, जहां के आर्डर हुए हैं, जाकर ज्वाइन कर लो।’ कहने वाले कह सकते हैं कि महबूब अली को उस अभियंता को गिरफ्तार करवाना चाहिए था, लेकिन अधिकांश ईमानदार ऐसे लफड़ों से बचते देखे गये हैं। एक घटना और बताते हैं―उसी जलदाय विभाग के एक सहायक अभियन्ता थे हमारे बीकानेर में, बेहद ईमानदार-निष्ठावान और कर्मठ अधिकारी की छवि भी थी उनकी। वे अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे, तभी एक पत्रकार उनके पड़ौसी से मिलने आये। उन पत्रकार महोदय ने उन अभियन्ता के लिए पड़ोसी के सामने भद्दी और अपमानजनक टिप्पणी की, जिसे ज्यों का त्यों नहीं लिखा सकता, लेकिन उन पत्रकार का कहना यही था कि यह मूर्ख है।

जेल प्रहरी निहालचन्द शायद माहौल का मारा हो सकता है, कुंठित इसलिए हुआ हो कि जब सभी रिश्‍वत लेकर खोटे कर रहे हैं तो शिकार वो अकेला ही क्यों हो रहा है?
कुछ भ्रष्टों के हृदय परिवर्तन होते भी देखे गये हैं। सौ-सौ चूहे खाकर हज जाने की तर्ज पर―पिछले वर्ष आठ अप्रैल को भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के अनशन के समर्थन में बीकानेर के कुछ लोग एक दिन के सांकेतिक अनशन पर गांधी पार्क में बैठे थे, वहां बैठने वालों में दो-एक ऐसे भी थे जिन्होंने सेवानिवृत्ति के दिन तक रिश्‍वत दोनों हाथों बटोरी थी। हो सकता है सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें अपने किये पर ग्लानि होने लगी हो, तभी भ्रष्टाचार के खिलाफ वहां आकर बैठे होंगे।
―दीपचंद सांखला
2 अप्रेल, 2012

Thursday, May 27, 2021

ऐसे थे स्वामी संवित् सोमगिरिजी

बीकानेर के शिवबाड़ी में उजाड़ पड़े लालेश्वर महादेव मन्दिर परिसर स्थित शिवमठ की लगभग साढ़े छह वर्षों से खाली पड़ी महन्त गद्दी सम्भालने की हां स्वामी संवित सोमगिरिजी ने भरी तो इस परिसर के साथ लगाव रखने वालों की आस्था उल्लासित हुई। 20 नवम्बर 1994 में उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली। बीकानेर में ही पले-बढ़े जीवनराम (संन्यास पूर्व नाम) मैकेनिकल इंजीनियरिंग की कक्षाएं लेते-लेते विरक्त हुए और स्वामी ईश्वरानन्दजी गिरि से दीक्षा लेकर विज्ञान से अध्यात्म की ओर प्रवृत्त हो लिए। 

छात्र जीवन में कविताएं लिखने वाले जीवनराम से यहां के साहित्यिक क्षेत्र के अनेक लोग परिचित थे। शिवमठ के महंत बनने पर उन्हीं में से एक कवि-नाटककार नन्दकिशोर आचार्य ने जिज्ञासा रखी कि संन्यासी होने के बाद महंत होना प्रबन्धकीय पचड़ों में फंसना नहीं है? सोमगिरिजी ने उत्तर दिया कि उनके जीवन की पहली आध्यात्मिक अनुभूति मुझे इसी मन्दिर में हुई थी, जब इसी परिसर स्थित मठ की जिम्मेदारी का प्रस्ताव मिला तो मैंने प्रसाद समझकर ग्रहण कर लिया। 

सोमगिरिजी की शोभा सुन चुका था इसलिए उनके बीकानेर लौटने पर उन्हें सुनने की उत्सुकता जगी रही। जल्द ही अवसर भी आ गया। 1995 की अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती थी। बीकानेर के सर्व विप्र समाज ने रानी बाजार स्थित गौड़ सभा भवन में सोमगिरिजी का उद्बोधन रखा। वर्ग विशेष का आयोजन होने के बावजूद डॉ. श्रीलाल मोहता से चर्चा की और दोनों ने जाना तय कर लिया। गौड़ सभा भवन के खचाखच भरे प्रांगण में बैठने का स्थान नहीं बचा सो हम किनारे खड़े हो गये। उस एक में मैं बाहरी कुछ लोगों की नजर में आया भी, लेकिन ना वे मुखर हुए और ना मैंने संज्ञान लिया। सोमगिरिजी ने प्रवचन शुरू किया-उपस्थितों की आकांक्षाओं के उलट उन्होंने बजाय विप्र-गौरव या विप्र हित की बात करने के, उन्होंने सामाजिक समरसता की जरूरत बताते हुए समाज में दबे-कुचले वर्गों को बराबरी का सम्मान देने की बात की, सर्व समाज के कल्याण की बात की। स्वामीजी का पूरा प्रवचन इसी लय में था। मैं और डॉ. श्रीलाल मोहता इशारों में एक दूसरे को आश्वस्त करते रहे कि हमारा आना सार्थक हुआ। जैसी उम्मीद थी, स्वामीजी वैसा ही बोले।

हमारे बचपन और किशोरवय में शिवबाड़ी का मन्दिर परिसर हरा-भरा और सुव्यवस्थित था। वह वर्षों से बिना महन्त के उजाड़ और जर्जर होने के कगार पर था। स्वामी सोमगिरिजी के आते ही परिसर स्पन्दित होने लगा। 'राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी' में होने के बावजूद स्वामीजी ने इस परिसर को 'सुपुर्दगी श्रेणी' का मानकर वर्षों तक लगातार ना केवल मरम्मत का काम चलाया बल्कि पौधारोपण के साथ-साथ दूब के मैदान भी विकसित किये। श्रद्धालुओं की रौनक बढ़ते-बढ़ते मन्दिर परिसर अपने पुराने वैभव को लौटा लाया। हालांकि आगौर क्षेत्र में कॉलोनियों की बसावट से शिवबाड़ी तालाब इन वर्षों में लबालब कभी नहीं हुआ।

गांव से शहरी बस्ती बना दलित-बहुल शिवबाड़ी के दलित बाशिन्दों ने अपने क्षेत्र के मन्दिरों में प्रवेश का कभी सोचा नहीं होगा। लेकिन सोमगिरिजी के आने के बाद उन्हें ना केवल मन्दिर में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया बल्कि मठ की गद्दी वाले भवन में बैठकर प्रवचन सुनने की छूट दलितों को दी गयी। शाम के नियमित आयोजनों में शिवबाड़ी के दलित शिरकत करने लगे। बस्ती में लालेश्वर-डूंगरेश्वर महादेव मन्दिर के अलावा दो भव्य मन्दिर और भी हैं—एक जैन मन्दिर और दूसरा लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लेकिन दलितों को ससम्मान प्रवेश सोमगिरिजी के बाद शिवबाड़ी मन्दिर में ही मिला।

और यह भी कि मठ परिसर में प्रवास के नियमों में सोमगिरिजी ने लिखवा दिया कि कोई प्रवासी साधु-संन्यासी, पंडित मन्दिर परिसर में रहते तंत्र-मंत्र-ज्योतिष की बात नहीं कर सकेगा। स्वामीजी संकीर्णता और कट्टरपन को पसंद नहीं करते थे, संघी पठन सामग्री (तब सोशल मीडिया नहीं आया था) पढऩे वाले की जानकारी उन्होंने मुझे बड़ी हिकारत से दी।

ऐसी ही तकलीफ स्वामीजी ने एक बार और जाहिर की। लालेश्वर और डूंगरेश्वर महादेव मन्दिर को राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी से सुपुर्दगी श्रेणी में लाने के लिए स्वामीजी ने हर तरह से प्रयास किये। वर्ष 2007-08 की बात है। स्वामीजी के एक प्रकल्प 'मानव प्रबोधन प्रन्यास' के ट्रस्टी सूबे से संबंधित मंत्री से इस बाबत मिले। मंत्रीजी के आदमी ने एक बड़ी रकम की मांग की। ट्रस्टियों ने इस बिना पर स्वामीजी को तैयार कर लिया कि इस रकम को हम जुटायेंगे, आप तो बस हां कर दो। स्वामीजी ने मन मसोज कर एक बार तो हां कर दी। ट्रस्टी रकम लेकर जयपुर के लिए एक सुबह रवाना भी हो गये, लेकिन स्वामीजी की आत्मा इसे स्वीकार नहीं कर पा रही थी, उक्त ट्रस्टी को फोन करके बीच रास्ते सीकर से वापस बुलवा लिया। स्वामीजी ने इस वाकिये का जिक्र करते हुए कहा कि देखो—हिन्दू हित की बात करने वाली पार्टी के मंत्रियों की यह स्थिति है कि मन्दिर को भी नहीं छोड़ते।

एक दिन मैं दर्शन लाभ के लिए शिवबाड़ी गया तो स्वामीजी मठ परिसर में नहीं थे। पता लगा कि पीछे कुएं की तरफ गये हैं। वे वहां टैंकर भरने की पर्चियां काट रहे थे। मैं पहुंचा तो स्वामीजी ने अपनी समस्या बतायी कि क्या करूं आज पर्ची काटने वाला नहीं आया। मन्दिर परिसर में पिस्टल शूटिंग रेंज के माध्यम से युवकों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया जाने लगा। यहां से प्रशिक्षित युवकों ने नेशनल तक नाम कमाया। लेकिन देवस्थान विभाग ने इस तरह की गतिविधियों पर एतराज जता दिया। आखिर संवित् शूटिंग संस्थान के लिए दूसरी जमीन लेकर रेंज वहां विकसित करनी पड़ी।

सरकारी होने के बावजूद मन्दिर-मठ की लम्बी चौड़ी सम्पत्तियों की सार-संभाल की प्रबन्धकीय और अदालती पेचीदगियों के चलते स्वामीजी अपने अलग तरह के आचार-व्यवहार को लम्बे समय तक साध नहीं पाए। जिसकी एक बड़ी वजह यह कि जिन समान विचार के लोगों से वे यह उम्मीद करते थे कि समय देकर मन्दिर-मठ व्यवस्था और आयोजनों में सहयोग करेंगे, उनमें से कोई भी उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। हुआ यह कि जिस तरह के लोग मन्दिर-मठ से जुड़े उनकी अपनी सोच के दबाव भी कम नहीं थे वहीं रोजमर्रा के राजकीय झंझटों से मुक्ति के लिए मन्दिर को 'सुपुर्दगी श्रेणी' में लाने के प्रयासों  के चलते स्वामीजी अपने व्यवहार को सहयोगियों की अनुकूलता अनुसार ढालने लग गये। इसी वजह से स्वामीजी की सोच में भी बदलाव आने लगा।

बावजूद इन सबके मन्दिर भूमि पर लगातार नवनिर्माण, जीर्णोद्धार और चारदिवारी-तारबन्दी करके पड़े-पौधों से पूरे परिसर को हरा-भरा और भव्य बनाने में स्वामीजी लगे रहे। सहयोगियों की संगत और सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे साम्प्रदायिक झूठ से स्वामीजी प्रभावित होने लगे। पांच-सात वर्ष पूर्व की बात है, मैं स्वामीजी के एक प्रवचन में गया हुआ था। वह पूरा प्रवचन बजाय आध्यात्म के तथाकथित हिन्दुत्वी था। स्वामीजी को लगने लगा हिन्दू धर्म पर जबरदस्त खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि असम में 3 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिये आ गये हैं और वे वहां की धर्म-संस्कृति को नष्ट-भ्रष्ट कर रहे हैं। इन प्रवचनों बाद एक दिन मैं सेवा में गया तो पूछ बैठा, महाराज यह तीन करोड़ घुसपैठिये वाला तथ्य सही नहीं, कहां से आया। इधर-उधर देखते हुए स्वामीजी बोले कि सभी कह रहे हैं। जबकि तब असम की कुल जनसंख्या ही ढाई से पौने तीन करोड़ थी। उसके बाद केन्द्र और असम दोनों जगह आई भाजपा की सरकार के चलते वहां एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) करवाई गयी। एनआरसी के आंकड़ों के अनुसार वहां घुसपैठिए 19 लाख के लगभग ही निकले जिनमें मुस्लिम घुसपैठिये 5 से 6 लाख के बीच ही हैं, शेष में से 12 लाख हिन्दू और कुछ अन्य।

झूठ का जहर जिस तरह चढ़ता है उसका एक और उदाहरण साझा करना चाहूंगा। 7-8 वर्ष पूर्व की बात होगी, स्वामीजी के गुरु श्री ईश्वरानंदजी का शिवबाड़ी मन्दिर परिसर में प्रवचन था। उनकी शोभा के आकर्षण में सुनने जाना ही था। ईश्वरानंदजी का आध्यात्मिक प्रवचन सुनकर अभिभूत हुआ। 

कुछेक वर्ष पूर्व ईश्वरानंदजी का बीकानेर फिर पधारना हुआ। स्थानीय पार्क पैराडाइज में प्रवचन रखा गया। अपने उसी जिज्ञासु भाव से मैं प्रवचन सुनने गया, जो भाव उनके पिछले प्रवचन से पल्लवित हुआ था। लेकिन वहां क्या सुनता हूं कि ईश्वरानन्दजी भी बजाय अध्यात्म के धर्म-संस्कृति पर खतरे की तर्ज पर ही बोले—नोर्थ ईस्ट के हवाले से उनका पूरा भाषण सोशल मीडिया के झूठ से संक्रमित था। उस दिन मैं बहुत निराश हुआ।

इस तरह बनायी और घड़ी गयी परिस्थितियां विचार में, व्यवहार में जिस तरह बदलाव लाती हैं, वह संन्यास के साधना मार्ग में विचलन पैदा करती ही है। यहां तक 2017-18 में स्वामी सोमगिरिजी मध्यप्रदेश सरकार के बुलावे पर दल विशेष द्वारा प्रायोजित धार्मिक आयोजनों के संयोजन में लग गये। स्वामीजी के विचार-व्यवहार में आए परिवर्तन से समझ में आ गया कि महन्त जैसे प्रबन्धकीय पद को ग्रहण करने पर श्री नन्दकिशोर आचार्य ने शंका क्यों प्रकट की थी।

मन्दिर परिसर को सुपुर्दगी श्रेणी में करवाने की स्वामी सोमगिरिजी की उत्कट इच्छा में आस्था के चलते स्वामीजी के बिना कहे देवस्थान विभाग में पदारूढ़ अपने परिचित आयुक्त से जयपुर सचिवालय में मिला और जानना चाहा कि प्रत्यक्ष प्रभार से सुपुर्दगी श्रेणी में करने पर सरकार को एतराज क्यों है, जबकि स्वामीजी ना केवल भले हैं बल्कि पूरे परिसर की देखभाल बहुत संजीदगी से कर रहे हैं। उन्हें यह भी बताया कि स्वामीजी के मठ संभालने से पूर्व मन्दिर परिसर की इतनी लम्बी-चौड़ी जमीन पर कब्जे होने लगे थे। आयुक्त महोदय ने कहा 'सांखलाजी अभी तो सोमगिरिजी हैं, भले हैं। बाद में कौन किस तरह के लोग आते हैं, क्या पता। देवस्थान विभाग की सम्पत्तियों के साथ क्या-क्या नहीं हो रहा, आपको पता ही है।'

अब जब स्वामीजी नहीं रहे तो उनके उत्तराधिकारियों से यह उम्मीद की जाती है कि वे ना केवल स्वामी सोमगिरिजी की मूल (प्रारंभिक) भावना को चेतन रखेंगे बल्कि उक्त आयुक्त महोदय की आशंकाओं को भी निर्मूल साबित करेंगे। इतना ही नहीं, जिस परिसर को स्वामीजी ने अपनी साधना की कीमत पर रात-दिन चमन बनाये रखा, उसे भी क्षीण नहीं होने देंगे। एक बात और स्वामीजी ने इस गद्दी पर आसीन होने के बाद कितने तरह के लोगों को जोड़ा और परोटा उसी भावना के साथ ना केवल उन सभी को जोड़े रखना, नये-भले और सच्चे लोगों को और जोडऩा कम चुनौतीपूर्ण नहीं है।

स्वामीजी से मिले सान्निध्य की अनुभूतियां तथा अनुभव और भी अनेक हैं लेकिन इस बार इतना ही...

—दीपचन्द सांखला

27 मई, 2021

Wednesday, May 19, 2021

मुक्तप्राण की जयध्वनि : डॉ. श्रीलाल मोहता

हृदय हिला हुआ है, इसकी प्रतीती लिखते समय काँपती अंगुलियों से हो रही है। डॉ. श्रीलाल मोहता मानो बीकानेर की संस्कृति के ईश्वर-नियुक्त राजदूत थे। उनकी उपस्थिति में एक अद्भुत ऋजुता परिलक्षित होती थी। वे अपनी चुप्पी तक में सदाशयता की एक मुखर मूर्ति थे। गत तीन दशक से वे 'परम्परा' संस्था के निमित्त से लोक और लोकेतर के अर्थ के अनुसंधान में, बीकानेर के समग्र सांस्कृतिक जन को अपने साथ जोड़कर अग्रसर थे। इस उपक्रम के अनेक अंगोपांग थे। आज (16 मई, 2021) सुबह उनके न रहने के समाचार की पीड़ा की सांत्वना मैंने उन्हीं की संस्था के एक प्रकाशन—गुजराती चिन्तक मकरंद दवे की कृति 'तपोवन के पथ पर'—के पारायण में खोजी। इसके प्रकाशकीय में डॉ. श्रीलाल मोहता मकरंद दवे का नहीं, मानो अपना ही परिचय दे रहे हैं। लिखते हैं, 'श्री मकरंद दवे प्राचीनता के पक्षधर तो हैं, लेकिन साथ ही वे आधुनिकता को नकारते भी नहीं हैं, वे पुराने प्रेतों को जीवित नहीं करना चाहते हैं, आज के आधुनिक विचारक, जिन्हें वे ऋषितुल्य चिन्तक कहते हैं, जैसे एरिक फ्रॉम, मार्टिन बूबर, विक्टर फ्रेकल, रूथ बेनेडिक्ट या फिर अब्राहम मास्लो आदि ने जो कुछ कहा है, उन्हीं बातों को वे हमारी संस्कृति के मूलाक्षर में कहना चाहते हैं।' डॉ. मोहता ने समाहार में विलक्षण पद-प्रयोग किया है—हमारी संस्कृति के मूलाक्षर। कदाचित् इन्हीं पर उनकी अपनी आंख भी टिकी हुई थी।

यद्यपि कुछ वर्षों से उन्हें 'लोक कला मर्मज्ञÓ के विरुद से अभिहित किया जाता रहा था। मेरे विचार में यह उनके अनेकायामी बौद्धिक और सांस्कृतिक व्यक्तित्व का एकायामी न्यूनीकरण ही था। वे क्या नहीं थे? संगीत, छन्द, आयुर्वेद, इतिहास, पुराण, नई और पुरानी कविता, दर्शनशास्त्र समेत ज्ञान के कितने पक्ष थे जिन पर उनके साथ गपशप की शैली में गंभीर विमर्श किया जा सकता था। उन्होंने हिन्दी के सर्वाधिक सघनरूपेण सत्यान्वेषी कवि नरेश मेहता पर शोध-लेखन कर वाचस्पति (Ph.D) की उपाधि प्राप्त की थी। उनकी असाधारण विनोद-वृत्ति ने उन्हें ज्ञान के अभिमान से सदा दूर रखा। एक अर्थ में वे हनुमानजी की तरह थे। उन्हें उनका गंभीर ज्ञान-पराक्रम अक्सर याद दिलाना पड़ता था। जैसे किष्किंधा कांड के अन्त में जामवन्त हनुमानजी को याद दिलाते हैं—पवन तनय बल पवन समाना। बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना।। वे भी तो डॉ. छगन मोहता जैसे समकालीन ऋषि-मनीषी के तनय थे। हनुमानजी और उनमें एक ही अन्तर था; हनुमान दुष्टों को दंड देते थे, किन्तु डॉ. श्रीलाल मोहता ने जीवन में किसी को दंडित या प्रताडि़त किया ही नहीं। वे अच्छे अथवा बुरे, अनुकूल अथवा प्रतिकूल प्रत्येक व्यवहार का एक ही उत्तर देते थे-सरलप्राण मुस्कान मात्र। उनके जैसा संपूर्णरूपेण सकारात्मक मनुष्य शहर तो क्या संसार में मिलना भी दुर्लभ है। उन्हें किसी के अवगुणों से मानो कुछ लेना-देना ही नहीं था; और गुण ग्राहकी ऐसी कि मेरे जैसे अनेक छोटों के मान देने पर भी वे संकोच की सांसत में घिरे दिखाई पड़ते। उनकी यह अनसूया-वृत्ति इतनी सिद्ध थी कि भरी सभा में अपमान होने पर भी वे अविचलित भाव से अपनी भूमिका निभाते रहते थे।

मुझे मिला 'साहित्य अकादमी' पुरस्कार भी एक तरह से उन्हीं का कर्तृत्व कहा जा सकता है। नब्बे के दशक में उन्होंने युवा रचनाशीलता को मंच देने के लिए 'प्रज्ञा परिवृत' के बैनर तले एक मासिक एकल काव्य-पाठ शृंखला शुरू की थी। मैं कहानियां लिखकर यत्किंचित् पहचान अर्जित कर चुका था, किन्तु कविताएं लिखना मेरा एक गोपन व्यापार था। उन्हीं के लाड़ भरे आग्रह पर मैंने अपनी राजस्थानी कविताओं को एकल-पाठ के लिए इकजाई किया था। इन्हीं कविताओं के संकलन 'उतर्यो है आभो' पर मुझे वर्ष 1997 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। उनके कहने पर मैंने कितने ही मौलिक सर्जनात्मक प्रयोग किए। उन्होंने 'परम्परा' की 'आस्वाद' शृंखला में मुझसे वात्स्यायनजी (अज्ञेय) की कविताओं का पाठ करवाया, जो एक अद्भुत काव्य-संध्या थी। संस्था की छत पर हुए इस पाठ में बादलों के सुन्दर वितान के बीच इन्द्रधनुष दिखाई पड़ रहा था। मानो वात्स्यानजी ही नभ के झरोखे से अपनी कविताएं सुन रहे थे। उनके साथ कई पुस्तकें संपादित कीं। 'गणगौर गाथा' की सारी दृष्टि, समूचा विचार उनका था, पर जब भी मिलते सारे श्रेय का भागीदार मुझे बना देते थे। पीयूष दईया के साथ उन्होंने 'लोक का आलोक' संपादित की, जो हिन्दी में लोक-विमर्श की एक सर्वाधिक विलक्षण कृति है।

मैं उन्हें याद करता रहूंगा और उनके न रहने पर जो-जो दिल पर गुजरेगी, उसे रकम करता (लिखता) रहूंगा। फैज़ अहमद 'फैज़ इस 'घनीभूत पीड़ा' की घड़ी में मुझसे कह रहे हैं :

हम परवरिश-ए-लौह-ओ-कलम करते रहेंगे

जो दिल पे गुजरती है रक़म करते रहेंगे।

(शीर्षक : मकरंद दवे की सन्दर्भित कृति की 'भूमिका' से साभार।)

—मालचन्द तिवाड़ी