Friday, November 23, 2018

उत्तर प्रदेश में खेवनहारों की खीज (7 फरवरी, 2012)

यूपी चुनाव की चार प्रमुख पार्टियों में से तीन के खेवणहार खीजने लगे हैं। कल बसपा की मायावती, कांग्रेस के राहुल गांधी और भाजपा की उमा भारती की खीज साफ-साफ सार्वजनिक हुईं। मतदान-पूर्व के आये सर्वेक्षणों ने ही शायद उन्हें निराश कर खीजने को विवश किया है। मायावती ने सभाओं में गड़बड़ी करने वाले विरोधियों को कुत्ता कहा तो उमा भारती ने चुनाव बाद के गठबंधनों को स्वीकार करने की बजाय सरयू नदी में डूबना पसंद किया। राहुल गांधी बालहठ में यह कह बैठे कि चाहे थप्पड़ मारो या जूता मैं यहां से जाने वाला नहीं। जिन्होंने भी टीवी में इन दृश्यों को देखा उनके अपने-अपने अनुभव और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं थीं। हां, समाजवादी पार्टी के पिता-पुत्र, मुलायमसिंह और अखिलेश ठीक-ठाक आत्मविश्वास के साथ जरूर नजर आने लगे हैं।
-- दीपचंद सांखला
7 फरवरी, 2012

No comments: