Friday, October 12, 2012

मलाला के हौसले को सलाम


एक खबर पाकिस्तान की स्वात घाटी क्षेत्र की चौदह वर्षीया किशोरी मलाला के हवाले से है-जो तालिबानियों के फतवे के खिलाफ जाकर केवल खुद पढ़ना चाहती है बल्कि वह अन्य लड़कियों को भी पढ़ने और पढ़ाए जाने की पुरजोर और खुले तौर पर हिमायत भी करती है-उसकी यह हिमायत उन तालिबानियों को हिमाकत लगी जिन्होंने यह फतवा जारी कर रखा है कि लड़कियों का पढ़ना-पढ़ाना जरूरी नहीं है| जब उन्हें लगा कि यह लड़की पानी उनके सिर से गुजार रही है तो उन्होंने उसे गोली मार दी| गोली भी मलाला के सिर में लगी-जान तो उसकी खतरे से बाहर बतायी जा रही है-उम्मीद की जानी चाहिए कि चूंकि गोली उसके सिर में लगी है तो वह गोली उसकी देह और दिमाग में कोई स्थाई बाधा पैदा कर दे| भरोसा है कि उसकी देह और दिमाग तन्दुरुस्त रह गये तो तय मानिए मलाला अपने हौसले को कहीं जाने नहीं देगी|
12 अक्टूबर, 2012

No comments: