Friday, October 12, 2012

तालिबनी अपने यहाँ भी


हरियाणा में नाबालिग लड़कियों और औरतें के साथ लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं के मद्देनजर वहां परम्परागत खाप-पंचायतों ने सुझाया है कि इन घटनाओं को रोकने का कारगर तरीका यही है कि लड़कियों के विवाह की कानूनी उम्र सोलह वर्ष कर दी जानी चाहिए-खाप पंचायतों के इस सुझाव का समर्थन सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने तत्काल ही कर दिया-सन्तोष की बात इतनी है कि अब तक फरमान जारी करने वाली यह खाप पंचायतें अब सुझाव देने पर गई हैं-यानी यह खाप-पंचायतें अब बालिग होने की ओर अग्रसर हैं|
लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष और संप्रग की मुखिया सोनिया गांधी को भी अपने भाषण लेखकों और सलाहकारों की बातों को बिना खुद विचारे सार्वजनिक रूप से कह देने का भरोसा छोड़ देना चाहिए-हरियाणा में हो रही बलात्कार की घटनाओं के सम्बन्ध में सोनिया की यह सफाई पूरी तरह बचकानी है कि पूरे देश में ही इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं|
12 अक्टूबर, 2012

No comments: